Petrol-Diesel Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम! पेट्रोलियम मंत्री ने बताया बेतुका तर्क, दिया करारा जवाब
Petrol-Diesel price: पेट्रोल-डीजल के भाव में नवंबर 2021 के बाद से नहीं बढ़े हैं. लेकिन, जिस तरह कच्चा तेल उबाल मार रहा है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर की तरफ भागेंगे.
Petrol-Diesel price: पेट्रोल-डीजल के भाव में नवंबर 2021 के बाद से नहीं बढ़े हैं. लेकिन, जिस तरह कच्चा तेल उबाल मार रहा है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर की तरफ भागेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई, जो 2008 के बाद सबसे ऊंचा भाव है. हालांकि, कच्चे तेल के भाव में तेजी के बाद भी घरेलू मार्केट में अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल का दाम काफी तेजी से बढ़ सकता है.
पेट्रोलियम मंत्री का बयान
विपक्ष के नेताओं ने भी पेट्रोल-डीजल के भाव पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि चुनाव नतीजे आते ही पेट्रोल-डीजल के भाव में तेजी आ सकती है. एक्सपर्ट्स का भी अनुमान है कि मार्च में ही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 12 से 15 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा हो सकता है. इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) का बयान आया है. उन्होंने ज़ी बिज़नेस से बातचीत में कहा एक युवा नेता हैं जो कहते हैं कि चुनाव खत्म हो गया है पेट्रोल भरा लो. लेकिन, ये लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
यूक्रेन-रूस की स्थिति को समझना जरूरी
कांग्रेस ने पेट्रोल को डीरेगुलराइज (Deregularise) किया था. मतलब अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल के दाम तय करती हैं. लोगों के बोझ को देखते हुए मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती की थी. यूक्रेन-रूस के चलते स्थिति को समझना होगा. चुनाव के कारण तेल के दाम नहीं बढ़ने दिए गए, ये तर्क बिल्कुल गलत है. पेट्रोल के दाम सरकार नहीं कंपनियां तय करती हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि ऊर्जा डिमांड पूरी की जा सके. उसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पेट्रोल-डीजल का आज का भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीज़ल (रुपए/लीटर)
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST