Petrol-Diesel Price Hike: तेल की कीमतों में फिर इजाफा, 80 पैसे हुआ महंगा, 10 दिन में 6.40 रुपए बढ़ा भाव
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा हुआ है, जो गुरुवार को सुबह 6 बजे से लागू हो गया है.
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार के दिन एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा हुआ है, जो गुरुवार को सुबह 6 बजे से लागू हो गया है. बता दें कि पिछले 10 दिन में 9वीं बार तेल के दामों में इजाफा हो रहा है, इससे आम आदमी के जेब पर खासा असर पड़ रहा है. पिछले 10 दिन में अबतक तेल की कीमतों में 6.40 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गई है. 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी और इजाफा हो सकता है.
दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें
पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में 80 पैसे इजाफा होने के बाद दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.81 रुपए भरने होंगे. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 93.07 रुपए हो गई है. इसके अलावा बात करें मुंबई की तो यहां भी पेट्रोल के दाम सेंचुरी लगा चुके हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए तो डीजल की कीमत 100.94 रुपए हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.81 93.07
मुंबई 116.72 100.94
चेन्नई 107.45 97.52
कोलकाता 111.35 96.22
In Chennai, the price of petrol is Rs 107.45 (increased by 76 paise) & diesel is Rs 97.52 (increased by 76 paise) and in Kolkata, the price of petrol is Rs 111.35 (increased by 83 paise) and diesel is Rs 96.22 (increased by 80 paise).
— ANI (@ANI) March 31, 2022
पिछले 9 दिन में 8वीं बार बढ़े तेल के दाम
- 22 मार्च - 80 पैसे
- 23 मार्च - 80 पैसे
- 25 मार्च - 80 पैसे
- 26 मार्च - 80 पैसे
- 27 मार्च - 80 पैसे
- 28 मार्च - 30 पैसे
- 29 मार्च - 80 पैसे
- 30 मार्च - 80 पैसे
- 31 मार्च - 80 पैसे
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि देश में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 6.40 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.
10:50 AM IST