Onion Price Hike: 25 रुपए प्रति किलो में प्याज बेच रही है सरकार, 21 राज्यों के 55 शहर में लगाई गई मोबाइल वैन, कीमतों में आई गिरावट
Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है. सरकार द्वारा 21 राज्यों के 55 शहरों में स्टेशनरी आउटलेट्स और मोबाइल वैन्स के जरिए 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचे जा रहे हैं.
Onion Price Hike: प्याज के बढ़ते दामों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. केंद्र सरकार 25 रुपए प्रति किलो रुपए में प्याज को बेचने का फैसला किया है. गौरतलब है कि खरीफ फसल की आवक में देरी के कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे पहले सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्याज मिनिम एक्सपोर्ट प्राइज को भी 800 यूएस डॉलर प्रति मेट्रिक टन कर दिया था. ये दर 29 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई थी. इसके साथ ही बफर खरीद में 2 लाख टन की वृद्धि हुई है.
Onion Price Hike: शुरू किए 329 रिटेल प्वाइंट्स, 55 शहरों में मोबाइल वैन के जरिए बेचे जा रहा प्याज
प्याज की 5.06 लाख टन से अधिक की खरीद पहले ही हो चुकी है. अगस्त के दूसरे हफ्ते से खुदरा बिक्री, ई-नाम नीलामी और थोक बाजारों में थोक बिक्री के जरिए प्याज का निरंतर निपटान किया जा रहा है. उपभोक्ता मामले के विभाग ने एनसीसीएफ, नेफेड, केंद्रीय भंडार और राज्य नियंत्रित दूसरी सहकारी समितियों द्वारा संचालित खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. दो नवंबर 2023 तक नाफेड ने 329 रिटेल प्वाइंट्स शुरू किए हैं. इसमें 21 राज्यों के 55 शहरों में स्टेशनरी आउटलेट्स और मोबाइल वैन्स के जरिए प्याज बेचे जा रहे हैं.
Onion Price Hike: सफल और मदर डेयरी में वीकेंड से मिलेगा सस्ता प्याज
NCCF ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल प्वाइंट्स शुरू किए हैं. केंद्रीय भंडार ने भी तीन नवंबर 2023 से दिल्ली एनसीआर में अपने रिटेल आउटलेट्स के जरिए प्याज की खुदरा सप्लाई शुरू कर दी है. सफल और मदर डेयरी इस वीकेंड से शुरू कर देंगे. तेलंगना समेत दक्षिण के राज्यों उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाज एग्रीकल्चर कॉर्पोरेटिव एसोसिएशन द्वारा की जाएगी. सरकार के मुताबिक साल 2022-23 में प्याज के बफर साइज को 2.5 LMT से बढ़ाकर 7 LMT कर दिया गया है. अब तक 5.06 एलएमटी प्याज की खरीद की जा चुकी है और शेष 2 एलएमटी की खरीद जारी है.
Onion Price Hike: प्याज की कीमतों में आ रही है कमी, 24 फीसदी की आई गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार के मुताबिक अभी तर उठाए गए कदमों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. लासलगांव बाजार में प्याज की कीमतें 28 अक्टूबर 2023 को 4,800 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 03 नवंबर 2023 को 3,650 रुपये/क्विंटल हो गईं है. ये लगभग 24 फीसदी की गिरावट है. आने वाले हफ्तों से खुदरा कीमतों में इसी तरह की गिरावट की उम्मीद है. प्याज के अलावा दाल की उपलबधता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सरकार ने भारत दाल को 1 किलोग्राम पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमतों पर लॉन्च किया है.
04:08 PM IST