ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना को दी हरी झंडी, साल के आखिर में शुरू होगा काम
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को भी मंजूरी दे दी है. परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा और इसे 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मुख्यमंत्री एक जनवरी 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
मुख्यमंत्री एक जनवरी 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अगले साल एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को भी मंजूरी दे दी है, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी.
मेट्रो प्रोजेक्ट को CM की मंजूरी
एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एक जनवरी 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए DPR को मंजूरी दे दी. अधिकारी ने कहा कि कुल 5,929 करोड़ रुपये की लागत वाली DPR को मंजूरी दे दी गई है, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
कब तक बनकर तैयार होगा
परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा और इसे 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, भुवनेश्वर मेट्रो ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है. यह शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करेगी तथा इसके आर्थिक विकास को गति देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Home Loan: जल्द से जल्द पाना चाहते हैं ईएमआई के झंझट से छुटकारा, तो ये तरीके होंगे मददगार
प्रोजेक्ट के लिए जल्द होगी एजेंसी की नियुक्ति
भुवनेश्वर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ओडिशा सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है, जिसे कंपनी अधिनियम के तहत नवगठित किया गया है और जिसने काम करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के लिए निष्पादन एजेंसी की शीघ्र नियुक्ति से जुड़े मामले देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि त्रिसुलिया स्क्वायर से भुवनेश्वर हवाई अड्डे तक बनाई जाने वाली इस मेट्रो रेल परियोजना में कुल 20 स्टेशन होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 AM IST