हवाई यात्रा को लेकर सरकार का खास प्लान, 1 हजार करोड़ के फायदे के साथ बचेगा ईधन और समय
आज वित्त मंत्री ने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब से हवाई यात्रा करने वालों के समय की बचत होगी. सरकार एयरस्पेस बढ़ाने पर काम करेगी. एयरस्पेस बढ़ाने से आमदनी बढ़ेगी साथ ही समय और ईंधन की बचत भी होगी.
वाई यात्रा करने वालों के समय की बचत होगी.
वाई यात्रा करने वालों के समय की बचत होगी.
देशभर में चल रहे कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) इस आर्थिक पैकेज के 3 चरणों का ऐलान कर चुकी है. आज आर्थिक पैकेज के चौथे चरण का ऐलान किया जा रहा है. आज वित्त मंत्री ने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब से हवाई यात्रा करने वालों के समय की बचत होगी. सरकार एयरस्पेस बढ़ाने पर काम करेगी. एयरस्पेस बढ़ाने से आमदनी बढ़ेगी साथ ही समय और ईंधन की बचत भी होगी.
किए ये खास ऐलान
FM के मुताबिक, 6 Airport की नीलामी की जाएगी. ये काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए किया जाएगा. एयरलाइंस की लागत कम करने पर जोर देंगे. इसके साथ ही यात्रा को सरल और सुगम बनाने पर भी काम किया जाएगा, जिससे समय और ईंधन की बचत हो. इससे विमानन क्षेत्र को 1 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा. एयर फ्यूल भी बचेगा और पर्यावरण भी बचेगा.
More World-class #Airports through #PPP: Another 6 airports will be put out for the third round of bidding. #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/v2hzNoL4Sw
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
6 एयरपोर्ट का होगा ऑक्शन
इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि एआईए 6 नए एयरपोर्ट का आक्शन करेगी. पीपीपी मॉडल के जरिए इसकी नीलामी की जाएगी. पहले से तय 12 एयरपोर्ट के निजीकरण से 13000 करोड़ का निवेश आएगा.
Efficient Airspace Management for Civil Aviation: Restrictions on utilisation of the Indian Air Space will be eased so that civilian flying becomes more efficient#AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/0tjdghtQ85
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 16, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सिविल एविएशन के लिए ऐलान -
- 6 एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान
- PPP मॉडल से 6 एयरपोर्ट का विकास
- एयर स्पेस का विस्तार होगा, अभी 60% खुला
- विस्तार से 1000 करोड़ की बचत होगी
- विमानन क्षेत्र में सुधार के लिए 3 अहम फैसले
- डिफेंस, सिविल विमान की मेंटेनेंस देश में करेंगे
- इससे 800-2000 करोड़ की बचत होगी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन सेक्टर को लेकर हुए बड़े ऐलान
वित्त मंत्री कुल 8 सेक्टर में सुधारों का आज ऐलान किए हैं. कोयला, मिनरल, डिफेंस प्रोडक्शन, सिविल एविएशन, पावर डिस्ट्रिब्यूशन, सोशल इन्फ्रा प्रोजेक्ट, स्पेस, एटॉमिक एनर्जी.
05:24 PM IST