मनरेगा के लिए सरकार ने दिए एक्स्ट्रा 40 हजार करोड़ रुपए, काम मिलने में नहीं होगी दिक्कत
वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में पहले 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाया गया है, इसके पीछे सरकार का तर्क यह है कि जो मजदूर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अपने गांव-घर गए हैं, उन्हें वहां काम मिल सके और इसमें कोई दिक्कत न हो.
आज पांचवें दिन मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनीज एक्ट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू पर अनाउंसमेंट हुए.(रॉयटर्स)
आज पांचवें दिन मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनीज एक्ट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू पर अनाउंसमेंट हुए.(रॉयटर्स)
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री (PM Modi) की तरफ से की गई 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के तहत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज पांचवें और अंतिम दिन मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनीज एक्ट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू से जुडी को लेकर खास अनाउंसमेंट किया है. वित्त मंत्री ने मनरेगा (MNREGA) के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है.
वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में पहले 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाया गया है, इसके पीछे सरकार का तर्क यह है कि जो मजदूर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अपने गांव-घर गए हैं, उन्हें वहां काम मिल सके और इसमें कोई दिक्कत न हो.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा था कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के मुताबिक ये आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में लैंड, लेबर, लॉ, लिक्विडिटी पर जोर दिया गया है.
11:56 AM IST