Gas Price: गैस की कीमत में कटौती को लेकर तैयारी तेज, प्राइसिंग फिक्स करने के लिए कमिटी का गठन
सस्ती गैस मुहैया कराने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है. योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीख की अगुवाई में समिति का गठन किया गया है. यह समिति गैस उपभोक्ताओं को गैस की वाजिब कीमत को लेकर सुझाव देगी.
Natural Gas Price: गैस की कीमत में कटौती करने के लिए सरकार एक्शन में दिख रही है. इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी कीमतों को नियंत्रित रखने और उनके निर्धारण का फॉर्मूला तैयार करेगी. किरीट पारीख को इस कमिटी का अध्यक्ष चुना गया है. यह कमिटी घरेलू गैस उत्पादन को लेकर बेहतर प्राइसिंग का फॉर्मूला तय करेगी. माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. ONGC, Gail समेत गैस आधारित सभी कंपनियों को इससे फायदा मिलेगा.
गैस की वाजिब कीमत को लेकर समिति देगी सुझाव
ओएनजीसी और रिलायंस जैसी कंपनियों की तरफ से उत्पादित गैस की कीमत तय करने के फॉर्मूले की समीक्षा के लिए इस समिति का गठन किया गया है. पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीख की अगुवाई में यह समीक्षा समिति बनाई है. यह समिति गैस उपभोक्ताओं को गैस की वाजिब कीमत को लेकर सुझाव देगी.
प्रोडक्शन कॉस्ट से भी कम होती थी कीमत
इस समिति में शहरी गैस वितरण से जुड़ी निजी कंपनियों, सार्वजनिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और उर्वरक मंत्रालय का एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल किया गया है. सरकार ने वर्ष 2014 में गैस अधिकता वाले देशों की गैस कीमतों का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत तय करने वाला फॉर्मूला तलाशने में किया था. इस फॉर्मूले के मुताबिक, गैस की कीमतें मार्च, 2022 तक कई बार उत्पादन की लागत से कम होती थीं लेकिन यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पिछले कुछ महीनों में यह दर बड़ी तेजी से बढ़ी है.
गैस की कीमत दोगुनी हो चुकी है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पुराने गैस क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की कीमत अप्रैल के बाद दोगुनी होकर 6.1 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) हो चुकी है और अगले महीने तक इसके नौ डॉलर प्रति इकाई से आगे निकल जाने की संभावना है. मंत्रालय ने इस समिति से कहा है कि वह उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाने वाली गैस की वाजिब कीमत का सुझाव दे. गैस का इस्तेमाल उर्वरक बनाने के अलावा बिजली उत्पादन और सीएनजी एवं रसोई गैस के रूप में भी किया जाता है.
09:56 PM IST