Jun 4, 2023, 02:22 PM IST

कम लागत में लगाएं ये 3 फसल, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

Sanjeet Kumar

सरकार फल, फूल और सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहन योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के जरिए बागवानी फसलों की खेती के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है

बिहार कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने राज्य में प्याज, चाय और मगही पान के रकबे का विस्तार करने के लिए बंपर सब्सिडी देने की घोषणा की है.

विशेष उद्यानिक फसल योजना योजनान्तर्गत कृषकों को चाय के क्षेत्र में विस्तार, मगही पान की खेती और प्याज के क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम हेतु निर्धारित लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा.

चाय की खेती के लिए 4,94,000 रुपये प्रति हेक्टेयर पर 50% सब्सिडी मिलेगी

प्याज की खेती के लिए 98,000 रुपये की अधिकतम यूनिट कॉस्ट पर 50% तक यानी 49,000 रुपये का सब्सिडी दी जाएगी

मगही पान की खेती के लिए 70,500 रुपये प्रति 300 वर्ग मीटर के लिए 50% तक सब्सिडी यानी यूनिट कॉस्ट का अधिकतम 35,250 रुपये सब्सिडी दी जाएगी

सब्सिडी का लाभ लेने  के लिए कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं