महाराष्ट्र FDA का मैकडोनाल्ड्स पर बड़ा एक्शन, बर्गर में चीज के नाम पर हो रहा था ये झोल, प्रोडक्ट्स के बदले नाम
McDonald's FDA Action: देश की सबसे बड़ी बर्गर चेन रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड्स पर महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ा एक्शन लिया है. निरक्षण में पता चला है कि प्रोडक्ट में टीज लिखा है, वो इंग्रीडिएंट प्रोडक्ट में नहीं है.
McDonald's FDA Action: महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बर्गर चेन रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड्स पर बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित मैकडोनेंल्ड के आउटलेट पर ये एक्शन लिया है. FDA के निरीक्षण में पता चला कि प्रोडक्ट्स में जिस चीज को लिखा है वो इंग्रीडिएंट इस प्रोडक्ट में नही है. दरअसल हाल ही में यह पता चला कि मैकडॉनल्ड्स के उत्पाद वास्तविक 'चीज' के बजाय 'चीज' जैसी सामग्री का उपयोग कर रहे हैं.
McDonald's FDA Action: अहमदनगर के रेस्टोरेंट का मामला, चीज जैसे पदार्थ का किया था इस्तेमाल
'चीज' के नाम पर ग्राहकों से ठगी का यह मामला अहमदनगर के 'मैकडॉनल्ड' रेस्टोरेंट में सामने आया. यहां के रेस्तरां में उपलब्ध विभिन्न 'मैकडॉनल्ड' व्यंजनों में cheese जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद खाद्य और सुरक्षा आयुक्त ने मैकडॉनल्ड्स को अपने सभी उत्पादों के नाम से 'चीज' शब्द हटाने का आदेश दिया है. इसके अलावा नियमों का पालन नहीं करने के लिए मैकडॉनल्ड्स को दोषी ठहराया है.
McDonald's FDA Action: कारण बताओ नोटिस किया था जारी, नहीं की गई कार्रवाई
अहमदनगर में खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी राजेश बड़े और डॉ. बी. डी. मोरे ने 'मैकडॉनल्ड्स' को कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.इससे पहले खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्त द्वारा नियुक्त गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारियों ने इस मामले में 'मैकडॉनल्ड्स' को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के बाद भी रेस्टोरेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्त के आदेशों की अनदेखी के चलते 'मैकडोनाल्ड' में इन खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद करने की चेतावनी दी गई है.
McDonald's FDA Action: पहले क्या थे प्रोडक्ट्स के नाम
पुराने नाम | नए नाम |
चीज नगेट्स | वेज नगेट्स |
Mc चीज वेज बर्गर | चेद्दार डिलाइट वेज बर्गर |
Mc चीज नॉन वेज बर्गर | चेद्दार डिलाइट नॉन वेज बर्गर |
कार्न एंड चीज बर्गर | अमेरिकन वेज बर्गर |
ग्रिल्ड चिकन एंड चीज बर्गर | अमेरिकन नॉन वेज बर्गर |
ब्लू बेरी चीज केक | ब्लू बेरी केक |
चीज इटालियन वेज बर्गर | इटालियन वेज बर्गर |
चीज इटालियन नॉन वेज बर्गर | इटालियन चिकन बर्गर |
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
खाने की बिक्री बंद होने के डर से 'मैकडॉनल्ड' रेस्टोरेंट का प्रबंधन करने वाली कंपनी हार्डकैसल रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आखिरकार फूड एंड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन को जवाब दे दिया है.कंपनी ने अधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि उसने सामग्रियों के नाम बदल दिए हैं और नामों से 'चीज' शब्द हटा दिया है.
McDonald's FDA Action: CIAT ने की ऑपरेशन्स पर बैन लगाने की मांग, कहा- 'जनता की सेहत से हो रहा खिलवाड़
मैकडोनल्ड विवाद पर व्यापार संगठन CIAT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भारतीय और सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने उपभोक्ता मामले को सचिव रोहित कुमार सिंह और FSSAI से तुरंत एक्शन लेने का अनुरोध किया है. CIAT ने कहा है कि मैकडोनाल्ड्स के देश में सभी ऑपरेशन्स पर बैन लगा दिया जाएगा, क्योंकि किसी दूसरी लोकेशन में भी कच्चे माल में मिलावट हो सकती है. ये जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ है. इसके अलावा CIAT ने इस मामले में जांच की मांग की है ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
07:04 PM IST