LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, दिल्ली में 949.5 रुपये हुई कीमत
LPG cylinder price hike: तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़ाए हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
LPG Cylinder Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज यानी 22 मार्च से बढ़ाए घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ा दिए हैं. प्रति सिलिंडर कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़ाए हैं.
घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत दिल्ली में 899.50 से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में प्रति सिलिंडर 949.50 रुपये खर्च करना होगा. इसी तरह, कोलकाता में घरेलू LPG सिलिंडर के लिए अब 976 रुपये देना होगा, पहले कीमत 926 रुपये थी. वहीं, चेन्नई में भाव 915.50 से बढ़कर 965.50 रुपये हो गए हैं. मेट्रो शहरों के अलावा लखनऊ में घरेलू सिलिंडर के दाम 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये और पटन में 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव के चलते एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. इस दौरान क्रूड की कीमतें 139 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थीं. इस दौरान कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था. अब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. बता दें अक्टूबर 2021 से 1 मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 275 रुपये का इजाफा हुआ, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST