Defence PSU HAL के लिए बड़ी खबर, ₹15000-17000 करोड़ का डील संभव, 1 साल में 138% रिटर्न
Defence PSU Stock: इस खबर के बाद आज कमजोर बाजार में भी HAL में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला और शेयर 52 वीक के नए हाई टच कर लिया.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd) के लिए बड़ी खबर है. HAL वायु सेना के MIG-29 फाइटर जेट के इंजन बनाएगी. रूसी इंजन मेकर से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगा. यह डील 15,000-17000 करोड़ रुपये में होने की संभवाना है. इस खबर के बाद आज कमजोर बाजार में भी HAL में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला और शेयर 52 वीक के नए हाई टच कर लिया.
HAL Business Details
सूत्रों के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) RD 33 नाम की एक इंजन बनाने जा रही है, जो भारतीय वायु सेना के MIG-29 फाइटर जेट में लगाए जाएंगे. इसको अपग्रेड करने से MIG-29 फाइजेट जेट की लाइफ स्पैन बढ़ जाएगी. इसकी कुल लागत 15000 से 17000 करोड़ रुपये आएगी. रूसी इंजन मेकर से टेक्नोलॉजी ऑफ ट्रांसफर होगा. इंजन की मैन्युफैक्चरिंग HAL में की जाएगी और इसे अगले 5 से 6 साल में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Real Estate कंपनी हर साल खरीदेगी ₹1200 करोड़ की जमीन, 3 महीने में स्टॉक 78% उछला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, HAL के लिए दूसरी बड़ी खबर ये है AMCA (एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) को डीआरडीओ (DRDO) और एचएल दोनों मिलकर डेवलप कर रहे हैं. हाल ही में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में इसको मंजूरी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, 2026-27 तक इसका प्रोटो टाइप तैयार कर दिया जाएगा. इसका प्रोटो टाइप के डेवलपमेंट के लिए सरकार की तरफ से 15,000 करोड़ रुपये की बजट आवंटन किया गया है. इसके साथ ही, इसका फाइनल रोलआउट 2032 तक कर दिया जाएगा. भारतीय वायु सेना को 5th जेनरेशन फाइटर जेट मिलेगा.
HAL के लिए बड़ी खबर... HAL बनाएगी वायु सेना के MIG-29 फाइटर जेट के इंजन...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2024
रूसी इंजन मेकर से टेक्नोलॉजी ऑफ ट्रांसफर होगा... ₹15000-17000 करोड़ में डील संभव#HAL #MIG29 #DefenceSector #IndianAirForce #StockMarket @AnuveshRath pic.twitter.com/2RZxSVkNoS
HAL Share Price Performance
HAL के लिए बड़ी खबर सामने के बाद आज (11 मार्च) के कारोबार में शेयर उछलकर 52 वीक के हाई पर पहुंच गया. स्टॉक ने 3,428.75 पर 52 वीक का नया हाई बनाया. HAL निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. एक साल के दौरान HAL के शेयर में 138 फीसदी रिटर्न मिला है. 6 महीने में शेयर 65 फीसदी और 3 महीने में 21 फीसदी उछला है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,25,042.79 लाख करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Power Stock: 1 साल में 144% रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:01 PM IST