Defence Budget 2024: डिफेंस सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना, 6.24 लाख करोड़ रुपए हुआ देश का रक्षा बजट
Defence Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल में अंतरिम बजट पेश किया है. रक्षा मंत्रालय के बजट में 0.27 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. जानिए कितना हुआ देश का रक्षा बजट.
Defence Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल में अंतरिम बजट पेश किया. अपने छठे बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने अपना खजाना खोल दिया है. अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय के बजट में 0.27 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. ये देश के कुल बजट का आठ फीसदी है. वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा है कि ये अंतरिम बजट बहुत उत्साहवर्धक है .जो भी इंडिकेशन्स इससे मिले हैं हमारी इकॉनमी ज्यादा टारगेट अचीव करेगी.
Defence Budget 2024: 6.24 लाख करोड़ रुपए का किया आवंटन, एक साल में हुई 0.27 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी
अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.24 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. गौरतलब है कि साल वर्ष 2023-24 के बजट में रक्षा क्षेत्र को 5.94 लाख करोड़ रुपये मिले थे. ये पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश अंतरिम केंद्रीय बजट में, पूंजीगत व्यय के लिए सेना को कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदना शामिल है। पिछले साल यानी 2023-24 में पूंजी परिव्यय के लिए बजटीय आवंटन 1.62 लाख करोड़ रुपये था. अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आएगी.
Defence Budget 2024: जानिए किस मंत्रालय को आवंटित हुई कितनी राशि
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण कुमार बेहरा ने पीटीआई-भाषा से कहा,'आवंटन से सशस्त्र बलों के प्रति प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं दिखती है.' बेहरा ने पूंजीगत व्यय के तहत परिव्यय में 10,000 करोड़ रुपये की वृद्धि को "स्वस्थ संकेत" बताया. रक्षा मंत्रालय के अलावा सड़क और राजमार्ग मंत्रालय को 2.78 लाख करोड़ रुपए, रेलवे मंत्रालय को 2.55 लाख करोड़ रुपए, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को 2.13 लाख करोड़ रुपए, गृह मंत्रालय को 2.03 लाख करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1.77 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 का वोट ऑन अकाउंट या अंतरिम बजट पेश करते हुए एक तरफ जहां आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है.जीडीपी का 5.8 प्रतिशत कर दिया है.
04:16 PM IST