बेकाबू महंगाई से ग्रोथ को झटका! मूडीज ने 2022 के लिए भारत की GDP का अनुमान घटाया
India's GDP forecast: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास (GDP) दर के अनुमान को पहले के 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Moody's Indian Economy GDP forecast for 2022: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने उच्च महंगाई दर का हवाला देते हुए 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर (GDP) के अनुमान को पहले के 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया. ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2022-23 के अपने अपडेट में मूडीज ने कहा कि हाई फ्रिक्वेंसी डाटा बताते हैं कि दिसंबर तिमाही 2021 से ग्रोथ मोमेंटम इस साल पहले चार महीनों में जारी रहा. हालांकि, क्रूड, फूड एंड फर्टिलाइजर की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आने वाले महीनों में हाउसहोल्ड फाइनेंस और स्पेडिंग पर पड़ेगा.
मूडीज का कहना है कि एनर्जी और फूड इन्फ्लेशन को और ज्यादा जनरलाइज होने से रोकने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने से डिमांड रिकवरी गति धीमी होगी. मूडीज ने कहा, "हमने भारत के लिए अपने कैलेंडर-वर्ष 2022 के जीडीपी के अनुमान को 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है. मार्च में ग्रोथ का अनुमान 9.1 फीसदी था. जबकि, 2023 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 5.4 फीसदी पर बनाए रखा है.''
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
मजबूत हो रहा इन्वेस्टमेंट सायकिल
रिपेार्ट के मुताबिक, मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, कॉर्पोरेट सेक्टर की ओर से निवेश भारी इजाफा करने के इरादा और सरकार की ओर से कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए ज्यादा बजट आवंटन से संकेत है कि इन्वेस्टमेंट सायकिल मजबूत हो रहा है. मूडीज ने कहा, "जब तक ग्लोबल क्रूड और खाद्य कीमतों में और बढ़ोतरी नहीं होती है, तब तक इकोनॉमी सॉलिड ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने में सक्षम है."
04:04 PM IST