India Q4 GDP Data: चौथी तिमाही का ग्रोथ रेट 6.1% रहा, जानिए FY23 में भारत की अर्थव्यवस्था का हाल कैसा रहा
India Q4 GDP data: वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा आ गया है. चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी रहा.
India Q4 GDP data: वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए सरकार ने जीडीपी ग्रोथ का डेटा जारी कर दिया है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ी. एक साल पहले समान तिमाही में ग्रोथ रेट 4 फीसदी रहा था. दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहा था. पूरे वित्त वर्ष यानी FY2023 में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहा. यह अनुमान से बेहतर रहा है.
GVA में 6.5 फीसदी का उछाल
जनवरी-मार्च तिमाही में GVA यानी ग्रॉस वैल्यु ऐडेड में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया जो एक साल पहले समान तिमाही में 3.9 फीसदी रहा था. दिसंबर तिमाही के लिए जीवीए 4.7 फीसदी था. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए GVA 7 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 में 8.8 फीसदी का रहा था.
Q4, FY23: GDP ग्रोथ 6.1%
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
Q4, FY23: GDP ग्रोथ 4% से बढ़कर 6.1% (YoY)
Q4, FY23: GVA ग्रोथ 3.9% से बढ़कर 6.5% (YoY)
Q4, FY23: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 0.6% से बढ़कर 4.5% (YoY)#GDP #IndianGDP #IndianEconomy pic.twitter.com/GSYhSNc7TZ
अप्रैल महीने के लिए कोर इंडस्ट्रीज का डेटा
जीडीपी डेटा के साथ में अप्रैल महीने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट का डेटा भी जारी किया गया है. आठ कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ अप्रैल में 3.5 फीसदी रहा. यह पांच महीने का निचला स्तर है. मार्च में कोर इंडस्ट्रीज आउटपुट 3.6 फीसदी रहा था. बीते महीने फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और कोल प्रोडक्शन में तेजी रही.
FY23 में कोर इंडस्ट्रीज आउटपुट 7.7 फीसदी रहा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, FY2023 में आठ कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 10.4 फीसदी से घटकर 7.7 फीसदी पर आ गया. अलग-अलग इंडस्ट्रीज की बात करें तो अप्रैल में कोल आउटपुट 9 फीसदी बढ़ा. क्रूड ऑल आउटपुट 3.5 फीसदी घटा, नैचुरल गैस आउटपुट 2.8 फीसदी घटा, फर्टिलाइजर आउटपुट 23.5 फीसदी बढ़ा. स्टील आउटपुट 12.1 फीसदी बढ़ा, सीमेंट आउटपुट 11.6 फीसदी बढ़ा, इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट 1.4 फीसदी घटा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:07 PM IST