चीन को पछाड़ आगे निकला भारत, Trade-20 index में दूसरे पायदान पर कब्जा
भारत की उभरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए स्टैंडर्ड चार्टर्ड-20 ट्रेड इंडेक्स में इसे दूसरा स्थान हासिल हुआ है. खास बात ये है कि इस इडेक्स में चीन भारत से 2 पायदान नीचे चौथे स्थान पर है.
ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में भी भारत में बड़े सुधार देखने को मिल रहे हैं. सर्वे में पता चला है कि भारत में कारोबार करने में कारोबारियों के लिए नियमों को लगातार आसान बनाया जा रहा है. (Image- Pixabay)
ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में भी भारत में बड़े सुधार देखने को मिल रहे हैं. सर्वे में पता चला है कि भारत में कारोबार करने में कारोबारियों के लिए नियमों को लगातार आसान बनाया जा रहा है. (Image- Pixabay)
भारत दुनिया की एक मजबूत अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बनकर तेजी से उभर रहा है. इकोनॉमी के मामले में भारत कई देशों को पछाड़ रहा है. दुनियाभर के निवेशकों की नजर भारतीय बाजार पर टिकी हुई है. भारत की उभरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए स्टैंडर्ड चार्टर्ड-20 ट्रेड इंडेक्स में इसे दूसरा स्थान हासिल हुआ है. खास बात ये है कि इस इडेक्स में चीन भारत से 2 पायदान नीचे चौथे स्थान पर है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड-20 ट्रेड इंडेक्स (Standard Chartered Trade 20 index) ऐसे बाजार को शामिल करता है जहां भविष्य में कारोबार के ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं होती हैं.
रिसर्च से पता चला कि भारत भविष्य में ट्रेड ग्रोथ के लिए सबसे बड़ी संभावनाओं वाले बाजारों में से एक है, जिसमें कानून और बुनियादी ढांचे में सुधार इसकी सफलता है. ट्रेड 20 इंडेक्स में भारत दूसरे नंबर पर है, जो वैश्विक व्यापार (global trade) के उभरते सितारों की पहचान करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्टैंडर्ड चार्टर्ड की पूर्वी मामलों के प्रमुख रिकी कौरा के मुताबिक, भारत सरकार सारा फोकस नीतिगत सुधार और विनिर्माण केंद्र के रूप में देश को बढ़ावा देने पर रहा है. इसलिए पूरी दुनिया भारत में बड़े निवेश की उम्मीद कर रही है. और जब भारत में निवेश बढ़ेगा तो निश्चित रूप से घरेलू और ग्लोबाल ट्रेड में इजाफा होगा.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने ट्रेड 20 इंडेक्स के लिए पूरी दुनिया के 66 बाजारों का सर्वे किया था. और हर मार्केट में इकोनॉमी फ्लो (अर्थव्यवस्था की गतिशीलता), एक्सपोर्ट में वैरायटी और कारोबार में उत्साह जैसे पैमानों का अध्ययन किया गया. भारत इन सभी पैरामीटर पर खरा पाया गया है. यहां कारोबार में खास तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में भी भारत में बड़े सुधार देखने को मिल रहे हैं. सर्वे में पता चला है कि भारत में कारोबार करने में कारोबारियों के लिए नियमों को लगातार आसान बनाया जा रहा है. ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस से पता चलता है कि देश में कारोबार शुरू करने और उसे चलाने का माहौल कितना स्मूथ है. विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2018-19 की लिस्ट में भारत 77वीं रैंक पर है. 2017-18 की लिस्ट में भारत की 100वीं रैंक थी.
अगर ट्रेड 20 इंडेक्स की बात करें तो इस लिस्ट में आइवरी कोस्ट पहले स्थान पर है. इसके बाद भारत और फिर केन्या तीसरे स्थान पर है. इस इंडेक्स में चीन को चौथे स्थान पर जगह मिली है. हांगकांग को 11वें पायदान और श्रीलंका को 14वें पायदान पर जगह मिली है. सबसे नीचे 20वें स्थान पर फिलीपींस है.
06:11 PM IST