FAT: India-EU में Free Trade Agreement पर बनेगी बात?, इस महीने जयपुर में होगी बैठक
India-EU FTA: वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल के भी जयपुर में व्यापार के लिए ईयू की महानिदेशक सैबीन वेयांड से मुलाकात करने की संभावना है. इन बैठकों से एफटीए (FTA) पर दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत को गति मिलेगी.
जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में होने वाली है. (Image- Reuters)
जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में होने वाली है. (Image- Reuters)
India-EU FTA: भारत और यूरोपीय संघ (European Union) के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए इसी महीने एक उच्च स्तरीय बैठक होगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, EU के अधिकारी इस महीने जयपुर में जी-20 (G-20) व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू (India-EU) के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी.
उन्होंने कहा, वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल के भी जयपुर में व्यापार के लिए ईयू की महानिदेशक सैबीन वेयांड से मुलाकात करने की संभावना है. इन बैठकों से एफटीए (FTA) पर दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें- जीरो टिलेज तकनीक से उगाएं आलू, कम लागत में बंपर मुनाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारत की जी-20 (G-20) अध्यक्षता के तहत जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में होने वाली है. समझौते पर अब तक पांच चरणों की वार्ता हो चुकी है. भारत और 27 देशों के समूह ने व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेत (GI) पर प्रस्तावित समझौतों पर 8 साल से अधिक के अंतराल के बाद पिछले साल 17 जून को बातचीत बहाल की थी.
भारत ने 2007 में यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन 2013 में बातचीत रुक गई, क्योंकि दोनों पक्ष ऑटोमोबाइल (Automobile) और स्पिरिट (Spirits) पर सीमा शुल्क (Custom Duty) और पेशेवरों की आवाजाही सहित प्रमुख मुद्दों पर एक समझौते तक पहुंचने में विफल रहे थे.
ये भी पढे़ं- इस सब्जी की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी छोड़ 2 महीने की ली ट्रेनिंग, अब नर्सरी के बिजनेस से हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कमाई
04:18 PM IST