Halwa Ceremony: बजट से पहले निभाई जाएगी रस्म, इस दिन होगी Budget 2023 की हलवा सेरेमनी, कमरे में बंद रहेंगे अधिकारी
Halwa Ceremony Budget 2023 Date: हलवा सेरेमनी किस दिन होगी, इसकी डेट सरकार की ओर से जारी कर दी गई है. इस देश में बजट से पहले हर साल हलवा सेरेमनी की रस्म निभाना जरूरी है.
हलवा सेरेमनी (फाइल फोटो)
हलवा सेरेमनी (फाइल फोटो)
Halwa Ceremony Budget 2023 Date: 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा. इस देश की परंपरा रही है कि यूनियन बजट (Union Budget) से पहले हलवा सेरेमनी होती है. हलवा सेरेमनी की आधिकारिक डेट सामने आ गई है. कल यानी 26 जनवरी के दिन हलवा सेरेमनी की रस्म को अदा किया जाएगा. बजट से पहले हर साल हलवा सेरेमनी होती है. बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है, तो उससे पहले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) का होना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं कल (26 जनवरी) से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय में ही रहेंगे.
क्यों होती है हलवा सेरेमनी?
बता दें कि भारत में किसी भी शुभ काम करने से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा है. ठीक इसी तरह बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री हलवा सेरेमनी की रस्म अदा करते हैं. इस परंपरा का सालों से पालन किया जा रहा है. बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करके मुंह मीठा कराया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्रालय में रहेंगे अधिकारी
पिछले साल कोविड की वजह से हलवा सेरेमनी नहीं की गई थी लेकिन इस साल हलवा सेरेमनी 26 जनवरी यानी कि गुरुवार को होगी. इतना ही नहीं, 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के भीतर ही रहेंगे.
बजट के बेहद गोपनीय दस्तावेजों (Budget Document) को तैयार करने के दौरान इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी करीब 10 दिनों के लिए पूरी दुनिया से कट जाते हैं. यहां तक कि उन्हें अपने घर में जाने की भी परमीशन नहीं होती. जब तक बजट पेश नहीं हो जाता, तब तक इन लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद होती है.
पेपरलेस होगा बजट
इस साल भी पेपरलेस बजट पेश होगा. बता दें कि कोरोना के बाद से देश में यूनियन बजट पेपरलेस ही जारी हो रहा है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Union Budget Mobile App पर बजट डॉक्यूमेंट पेश हो जाएगा. ये ऐप एंड्रॉयड और एप्पल iOS दोनों पर उपलब्ध है. बजट स्पीच के बाद इस ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट जारी हो जाएगा.
Like the previous two Union Budgets, Union Budget 2023-24 will also be delivered in paperless form. The Union Budget 2023-24 is to be presented on 1st February, 2023. (2/4)
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2023
ये भी पढ़ें: Budget 2023: क्या बजट में बढ़ेगा विनिवेश का टारगेट? आम चुनाव से पहले इन सरकारी कंपनियों में बिक सकती है हिस्सेदारी
हलवा सेरेमनी के बाद शुरू होता है लॉक इन पीरियड
बजट बनाने और इसकी छपाई से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का लॉक इन पीरियड हर साल हलवा सेरेमनी के बाद शुरू होता है. हालांकि पिछली साल कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश किया गया था और बजट टीम में शामिल कोर स्टाफ को लॉक इन में भेजने से पहले मिठाई बांटी गई थी.
एक बार लॉक इन पीरियड शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति वित्त मंत्रालय में प्रवेश नहीं कर सकता. मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता. इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहती है. सिर्फ लैंडलाइन के जरिए ही बातचीत हो पाती है.
ये चाक-चौबंद होते हैं
गोपनीय दस्तावेजों को किसी भी तरह की हैकिंग के रिस्क से बचाने के लिए जिन कंप्यूटरों पर बजट डॉक्यूमेंट मौजूद होता है, उनसे इंटरनेट और एनआईसी के सर्वर को डिलिंक कर दिया जाता है. ये कंप्यूटर सिर्फ प्रिंटर और छपाई मशीन से कनेक्ट होते हैं.
बता दें कि 1950 तक बजट की छपाई राष्ट्रपति भवन में होती थी, लेकिन 1950 में बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था, इसके बाद छपाई नई दिल्ली के मिंटो रोड स्थित प्रेस में होने लगी और फिर 1980 से नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बनी प्रिटिंग प्रेस में इसकी छपाई होने लगी.
01:09 PM IST