GST डे : टैक्स संरचना में क्या हुए बदलाव, जानिए यहां
मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देश की कर संरचना में बड़ा बदलाव किया था. आज से 2 साल पहले मोदी सरकार ने देश में GST (वस्तु एंव सेवा कर) को लागू किया था.
इस नई टैक्स व्यवस्था को कारोबारियों और ग्राहकों को राहत प्रदान करने के लिए लाया गया था. (Zee Business)
इस नई टैक्स व्यवस्था को कारोबारियों और ग्राहकों को राहत प्रदान करने के लिए लाया गया था. (Zee Business)
मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देश की कर संरचना में बड़ा बदलाव किया था. आज से 2 साल पहले मोदी सरकार ने देश में GST (वस्तु एंव सेवा कर) को लागू किया था. देश में GST आने के बाद टैक्स यूनिफॉर्मिटी आ गई थी. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश 'गुड स्टॉक टू ट्रेड' इनहाउस रिसर्च टीम की सदस्य पूजा त्रिपाठी ने बताया कि इस नई टैक्स व्यवस्था को कारोबारियों और ग्राहकों को राहत प्रदान करने के लिए लाया गया था.
पूजा ने बताया कि इस व्यवस्था के आने से जटिल टैक्स संरचना को हटा दिया गया था. यह अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा गेम चेंजर बना. इसके आने से देश में 1 देश, 1 टैक्स, 1 मार्केट लागू हुआ.
#GSTCollection | जून महीने में GST कलेक्शन ₹99,939 करोड़ रहा। pic.twitter.com/DbpkKRA7ik
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2019
टैक्स भुगतान को लेकर पारदर्शिता बढ़ी है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के बीच अच्छा तालमेल बन गया है. टैक्स और लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी हुई वसूली
पूजा ने बताया कि बीते 5 माह के ट्रेंड में पाया गया है कि यह 1 लाख करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है.
ज्वाइंडर कैपिटल के अविनाश गोरक्षर ने कहा कि कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो 28 फीसदी के दायरे में आते हैं. इनमें खासकर ऑटो सेक्टर शामिल है. ऑटो सेक्टर पर अभी 28 फीसदी GST लग रहा है. सरकार इसे घटा सकता है.
देखिए #GST के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 'GST यानि गुड स्टॉक्स टू ट्रेड' https://t.co/PfYTJhNPAS
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2019
अविनाश ने बताया कि 80 प्रोडक्ट्स अगर 18 फीसदी GST की रेंज में आते हैं तो इससे क्या ग्राहकों को काफी लाभ होगा और सरकार का कर राजस्व भी बढ़ेगा.
05:27 PM IST