GST Council meeting: GST काउंसिल ने दी बड़ी राहत, लक्जरी सामान को छोड़ सभी पर 18% या कम होगी GST की दर
देश में आम आदमी के जरूरतों से जुड़े सामान पर GST की दर में भारी कटौती करते हुए जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि अब 28% का स्लैब सिर्फ लक्जरी सामानों के लिए होगा और आम जरूरत की वस्तुओं पर 18% या उससे कम GST ही लगाई जाएगी.
जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है.
जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है.