जीएसटी समूह की बैठक 28 सितंबर को, कई वस्तुएं हो सकती हैं सस्ती
बैठक में नए सॉफ्टवेयर को लेकर भी बातचीत होगी जिसे अगले साल प्रस्तावित नए रिटर्न फार्म पेश होने के बाद शुरू किया जाना है.
जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता सुशील मोदी करेंगे.
जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता सुशील मोदी करेंगे.
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के लिए प्रौद्योगिकी मुहैया कराने वाले जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के कार्य की समीक्षा के लिए बने मंत्री समूह की बैठक शनिवार को बेंगलुरू में होगी. बिहार के उप-मुख्यमंत्री और इस मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
बैठक में नए सॉफ्टवेयर को लेकर भी बातचीत होगी जिसे अगले साल प्रस्तावित नए रिटर्न फार्म पेश होने के बाद शुरू किया जाना है. जीएसटीएन पर मंत्री समूह का गठन सितंबर 2017 में किया गया था. ताकि यह जीएसटीएन के सामने पेश आ रही तकनीकी दिक्कतों की समीक्षा कर सके.
इस बैठक में कुछ वस्तुओं पर टैक्स की दरों को कम करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है. इस वस्तुओं में सीमेंट, एयर कंडीशनर, टीवी जैसे उत्पाद शामिल हैं. इससे पहले जुलाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है. इसकी काफी समय से मांग उठाई जा रही थी. इसके अलावा छोटे कारोबारियों को खासतौर से राहत दी गई थी.
08:33 PM IST