Tax Collection के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, FY24 में ग्रॉस डायरेक्ट कलेक्शन में 17.01% का उछाल
Direct Tax Collection: वित्त वर्ष 2023-24 (17.12.2023 तक) के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के प्रोविजनल आंकड़े के मुताबिक नेट कलेक्शन 13,70,388 करोड़ रुपये रहा.
(File Image)
(File Image)
Direct Tax Collection: वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ‘रिफंड’ (Refund) भी जारी किए जा चुके हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13,70,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,35,754 करोड़ रुपये था.
चालू वित्त वर्ष में नेट डायरेक्टर टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान के 75% तक पहुंच गया है. चालू वित्त वर्ष में डारेक्ट टैक्स से 18.23 लाख करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद है. इसमें पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार! 21 दिसंबर को खुलेगा इस फार्मा कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 426-448 रुपये/शेयर तय, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालू वित्त वर्ष में अभी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.66% बढ़कर 13.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (CIT) से मिले. पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) की हिस्सेदारी 6.73 लाख करोड़ रुपये रही. इसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) शामिल है.
FY23 में 7.40 करोड़ से अधिक लोगों ने आईटीआर दाखिल किया
वित्त वर्ष 2022-23 में 7.40 करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया, जिनमें से जीरो टैक्स देनदारी वाले रिटर्न की संख्या 5.16 करोड़ थी. आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या 2018-19 के 6.28 करोड़ के आंकड़े से बढ़कर 2019-20 में 6.47 करोड़ और 2020-21 में 6.72 करोड़ हो गई.
वित्त वर्ष 2021-22 में दाखिल किए गए आईटीआर की संख्या बढ़कर 6.94 करोड़ से अधिक हो गई और 2022-23 में 7.40 करोड़ से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान जीरो टैक्स देनदारी वाले आईटी रिटर्न की संख्या वित्त वर्ष 2019-20 के 2.90 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 5.16 करोड़ हो गई है.
09:59 PM IST