गेहूं के बाद अब सरकार ने आटा एक्सपोर्ट पर लगाई रोक, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
Exports on Wheat Flour: आटे की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए अब सरकार आटा एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाने की योजना बना रही है. इसके लिए सरकार ने नए और सख्त कदम उठाए हैं.
Exports on Wheat Flour: बढ़ती महंगाई और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने गेहूं के बाद अब आटा एक्सपोर्ट पर कड़ा एक्शन लिया है और इसके लिए DGFT (डायरेक्ट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड) ने नया नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आटे की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए अब सरकार आटा एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाने की योजना बना रही है और इस सिलसिले में सरकार ने आटा एक्सपोर्ट पर एक्शन लिया है.
12 जुलाई से आटा एक्सपोर्ट पर एक्शन
DGFT की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 6-12 जुलाई तक सिर्फ वही कंसाइनमेंट एक्सपोर्ट के लिए मंजूर किए जाएंगे, जो या तो शिप पर लोड किए जा चुके हैं या फिर कस्टम को हैंडओवर किए जा चुके हैं. इसके अलावा जो भी कंसाइनमेंट होगा, उसे रोक दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
IMC से लेनी होगी मंजूरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, गेंहू पर आईएमसी यानी कि इंटर मिनिस्ट्रियल कमिटी से इसके लिए इजाजत लेनी होगी. आटा एक्सपोर्ट करने के लिए इस कमिटी की मंजूरी लेना जरूरी होगा. बता दें कि सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी और इस दौरान ये देखा गया कि गेहूं एक्सपोर्ट पर रेग्युलेशन के बाद आटा का एक्सपोर्ट बढ़ गया था.
एक्सपोर्ट बढ़ने से दाम में तेजी
बता दें कि आटा के एक्सपोर्ट में तेजी की वजह से घरेलू मार्केट में भी कीमत पर असर होना शुरू हो गया था. बढ़ते दामों पर नियंत्रण और खपत के लिए भंडार उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया.
11:37 AM IST