लैपटॉप, PC, टैबलेट के इंपोर्ट पर सरकार ने लगाया अंकुश, इन शर्तों पर मिलेगी आयात की परमिशन
Computer, PC, Laptop Import Restriction: भारत सरकार ने कंप्यूटर, लैपटॉप,पीसी और टेबलेट समेत सभी ऐसे उपकरणों के आयात पर अंकुश लगा दिया गया है. जानिए क्यों उठाया सरकार ने ये कदम.
Computer, PC, Laptop Import Restriction: भारत सरकार ने कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट समेत सभी ऐसे उपकरणों के आयात पर अंकुश लगा दिया है. डायरेक्ट जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड (DGFT) ने इसके लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. हालांकि, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेस्टिंग, मूल्यांकन, री एक्सपोर्ट आदि के लिए 20 आइटम को छूट दी गई है. डीजीएफटी का ये कदम चीन जैसे देशों से आयात को कम करना है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी.
Computer, PC, Laptop Import Restriction: सरकार से लेना होगा लाइसेंस
सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ), कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया है. यदि किसी प्रोडक्ट्स को अंकुश की श्रेणी में डाला जाता है, उनके लिए सरकार से लाइसेंस या परमिशन लेना अनिवार्य होता है. DGFT ने बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में कहा कि शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन, मरम्मत और वापसी तथा उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी.
Computer, PC, Laptop Import Restriction: इन शर्तों पर दी जाएगी परमिशन
आयात की अनुमति के लिए सरकार ने शर्त रखी है कि इसकी परमिशन तभी दी जाएगी, जब आयातित सामान का इस्तेमाल केवल बताए गए उद्देश्य से किया जाएगा. इसे बेचा नहीं जाएगा. इस्तेमाल के बाद इस प्रोडक्ट को नष्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे दोबारा निर्यात किया जाएगा. थिंक टैंक जीटीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में चीन से लैपटॉप, पीसी, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रोनिक सामान का आयात घटा है.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जीटीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं के आयात में गिरावट आई है, जहां पर भारत सरकार की पीएलआई योजना की शुरुआत हुई है.
01:44 PM IST