कडाके की ठंड से बचने के लिए गीजर लेने की कर रहें हैं प्लानिंग, भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना बाद में होगा पछतावा
ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है और अगर अब आप गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहें हो तो कुछ खास बातों का जरूर ख्याल रखें.
सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में अब लोगों को गीजर की जरूरत पड़ने लगी है. कई लोग तो गीजर खरीदने की प्लानिंग भी करने लगे होंगे. गीजर या कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम लेते वक्त उनका टाइप, साइज, डिजाइन और स्टार रेटिंग देखनी चाहिए जिससे आप बेहतर और अच्छा गीजर ले पाएं. अगर गीजर अच्छी और बेहतर क्वालिटी का होगा तो आप उसे ज्यादा लंबे समय तक चला पाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि अच्छे ब्रांड के गीजर का चुनाव करना भी बेहद जरूरी है. लेकिन कई लोग इसे बिना देखे भी गीजर खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. चलिए हम आपको बताते है ऐसी कौन-सी बातें हैं जो आपको गीजर लेते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए.
गीजर टाइप जरूर देखें
गीजर लेते वक्त इस बात का जरूर ख्याल करें की गीजर का टाइप क्या है, क्योंकि गीजर स्टोरेज और इंस्टेंट दो टाइप के होते हैं. जहां स्टोरेज गीजर पानी को स्टोर करके उसे गरम करता है वहीं इंस्टेंट गीजर उसी दौरान पानी गर्म करता है जब आपको इसकी जरूरत होती है. बता दें कि इंस्टेंट गीजर में बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा होती है.
साइज और डिजाइन भी जरूरी
अगर आपकी फैमिली में मेंबर कम है तो आपके लिए 15 लीटर वाला स्टोरेज गीजर परफेक्ट होगा और इससे ज्यादा लोग हैं तो 35 लीटर का गीजर लेना सही रहेगा. इतना ही नहीं साइज के साथ गीजर की डिजाइन को भी देखें, मतलब अगर आपके पास स्पेस की कमी है तो सिलैंडरिकल या स्क्वायर डिजाइन वाले गीजर को चूज कर सकते हैं.
TRENDING NOW
सिर्फ ₹20 लाख में होगा दिल्ली-NCR में अपना घर! 1239 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, देख लीजिए... छूट न जाए मौका
बुढ़ापे पर आपके पास होगा इतना पैसा कि संभाल नहीं पाएंगे, बस Retirement Planning करते समय दिमाग में रखें ये 4 पॉइंट्स
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
स्टार रेटिंग
गीजर की एनर्जी रेटिंग को जरूर ध्यान में रखें, कम-से-कम 4 स्टार रेटिंग वाला गीजर तो लेना ही चाहिए. इससे बिजली की काफी बचत होगी और लंबे समय तक इस्तेमाल करना बोझ नहीं बनेगा और अच्छा होगा अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदें, इसके लिए कुछ जटिल रिसर्च और जमीनी होमवर्क करने की जरूरत है. साथ ही उस गीजर की बिजली की खपत और लागत की जांच करें. आप सीधे कंपनी को कॉल कर प्रोडक्ट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं
12:04 PM IST