सरकार अगले दो महीनों में नीलाम करेगी 22 मिनरल ब्लॉक्स, अगले महीने महाराष्ट्र में शुरू होगा ऑक्शन
खान मंत्रालय के अनुसार, जिन खदानों की नीलामी की जानी है उनमें 6 आयरन ओर, लाइमस्टोन और सोने (Gold) के तीन-तीन ब्लॉक, बॉक्साइट (Bauxite) के 2 ब्लॉक, कॉपर, फॉस्फोराइट (Phosphorite) और ग्लौकोनाइट (glauconite) के एक-एक ब्लॉक शामिल हैं.
ब्लॉक्स के लिए टेंडर को आमंत्रित करने का नोटिस सितंबर में जारी किया गया था. (PTI)
ब्लॉक्स के लिए टेंडर को आमंत्रित करने का नोटिस सितंबर में जारी किया गया था. (PTI)
सरकार अगले दो महीनों में 22 मिनरल ब्लॉक्स (Mineral Blocks) नीलाम करेगी. सरकार की योजना नवंबर और दिसंबर में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में 22 मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी की है. ब्लॉक्स के लिए टेंडर को आमंत्रित करने का नोटिस सितंबर में जारी किया गया था. खान मंत्रालय के अनुसार, जिन खदानों की नीलामी की जानी है उनमें 6 आयरन ओर, लाइमस्टोन और सोने (Gold) के तीन-तीन ब्लॉक, बॉक्साइट (Bauxite) के 2 ब्लॉक, कॉपर, फॉस्फोराइट (Phosphorite) और ग्लौकोनाइट (glauconite) के एक-एक ब्लॉक शामिल हैं.
180 से अधिक मिनरल ब्लॉक्स की हो चुकी है बिक्री
महाराष्ट्र में खदानों की नीलामी जहां अगले महीने की जाएगी, वहीं उत्तर प्रदेश और गोवा में खदानों की बिक्री दिसंबर में की जाएगी. सरकार ने मिनरल ब्लॉक्स के आवंटन की प्रक्रिया 2015-16 में नीलामी के जरिये शुरू की थी. सिस्टम शुरू होने के बाद से अब तक कुल 180 से अधिक मिनरल ब्लॉक्स की बिक्री की जा चुकी है.
मंत्रालय को वर्ष 2024 के अंत तक 500 खदानों की नीलामी की उम्मीद है. खनन क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 2.5% का योगदान है, जिसे बढ़ाकर 5% करने की मंशा है.
TRENDING NOW
मंत्रालय ने मिनरल्स (Evidence of Mineral Contents) दूसरा संशोधन नियम, 2021 और मिनरल (ऑक्शन) चौथा संशोधन नियम, 2021 भी अधिसूचित किया है.
04:01 PM IST