पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से लागू होगा ये नियम
सेस की दर की सीमा गत शुक्रवार को लोकसभा में पारित फाइनेंस बिल 2023 (Finance Bill 2023) में संशोधनों के तहत लाई गई है. ये संशोधन 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे.
सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम जीएसटी सेस की सीमा तय की. (Image- Reuters)
सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम जीएसटी सेस की सीमा तय की. (Image- Reuters)
GST cess rate: सरकार ने पान मसाला (Pan Masala), सिगरेट (Cigarettes) और तंबाकू (Tobacco) के अन्य उत्पादों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कंपनसेशन सेस की अधिकतम दर की सीमा तय कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने अधिकतम दर को रिटेल सेल प्राइस से भी जोड़ दिया है. सेस की दर की सीमा गत शुक्रवार को लोकसभा में पारित फाइनेंस बिल 2023 (Finance Bill 2023) में संशोधनों के तहत लाई गई है. ये संशोधन 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे.
संशोधन के मुताबिक, पान मसाला के लिए जीएसटी कंपनसेशन का अधिकतम सेस प्रति इकाई खुदरा मूल्य का 51% होगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत सेस प्रोडक् के मूल्यानुसार 135% पर लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- 24 हजार रुपये देकर लें ₹8 लाख का लोन, सरकार दे रही मौका, आपके पास भी आया है मैसेज तो...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तंबाकू पर दर 4,170 रुपये प्रति हजार स्टिक के साथ मूल्यानुसार 290% या प्रति इकाई खुदरा मूल्य के 100% तय की गई है. अभी तक सबसे ऊंची दर 4,170 रुपये प्रति हजार स्टिक के साथ मूल्यानुसार 290% है. यह सेस जीएसटी की सबसे ऊंची 28% की दर के ऊपर लगाया जाता है.
हालांकि, टैक्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बदलाव के बाद लागू होने वाले कंपनसेशन सेस के लिए आकलन के लिए जीएसटी काउंसिल (GST Council) को अधिसूचना जारी करने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! 1 अप्रैल से एक्स-रे मशीन इंपोर्ट करना होगा महंगा, सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
05:18 PM IST