इस राज्य के गन्ना किसानों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बकाये का किया भुगतान
Sugarcane Farmers: राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बकाया का भुगतान करने के लिए 75 करोड़ रुपये जारी किये. इसके साथ ही 9 कोऑपरेटिव मिलों के ऊपर गन्ना किसानों का कोई बकाया नहीं है.
पंजाब सरकार खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों, उर्वरकों और बीजों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये कानून लाएगी.
पंजाब सरकार खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों, उर्वरकों और बीजों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये कानून लाएगी.
Sugarcane Farmers: पंजाब सरकार ने कोऑपरेटिव चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के 75 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बकाया का भुगतान करने के लिए 75 करोड़ रुपये जारी किये. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अजनाला, बटाला, बुधेवाल, भोगपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मोरिंडा, नकोदर और नवांशहर की 9 कोऑपरेटिव मिलों के ऊपर गन्ना किसानों का कोई बकाया नहीं है.
मान ने कहा कि यह बकाया 2021-22 के पेराई सत्र (crushing season 2021-22) से संबंधित हैं और पहली बार किसानों के सभी बकाये का भुगतान कर दिया गया है.
नकली बीजों, कीटनाशकों पर लगाम के लिए कानून
इस बीच, पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि राज्य नकली और खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों, उर्वरकों और बीजों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये कानून लाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि दुकानदारों के लिये किसानों को बेचे जाने वाले सामान का बिल जारी करना अनिवार्य होगा और अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
356 लाख टन चीनी का उत्पादन
सितंबर को खत्म होने वाले 2021-22 के सत्र में अबतक चीनी का उत्पादन 356 लाख टन के स्तर को पार कर गया है. इस साल कुल चीनी उत्पादन लगभग 360 लाख टन होने की उम्मीद है, जो 2020-21 सत्र के 322 लाख टन के उत्पादन से अधिक है.
09:40 AM IST