Gold-Silver Price: सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए क्या हो गए लेटेस्ट रेट
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में उछाल देखने को मिला. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोने की कीमत करीब 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price) के अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई.
स्टॉकिस्टों और व्यापारियों की तरफ से तेजी से खरीदारी करने के चलते सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में उछाल देखने को मिला. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोने की कीमत करीब 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price) के अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई. हालांकि, ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. बता दें कि शुक्रवार को सोना 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ताजा औद्योगिक मांग के चलते चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 93,500 रुपये प्रति किलो (Silver Price) के लेवल पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई थी. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले यह 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
बता दें कि 7 अक्टूबर को सोने की कीमत रिकॉर्ड 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई, जिसका मुख्य कारण आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 207 रुपये की गिरावट के साथ 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 929 रुपये की गिरावट के साथ 90,761 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.25 प्रतिशत घटकर 2,669.50 डॉलर प्रति औंस रह गया. एशियाई बाजारों में चांदी 1.17 प्रतिशत घटकर 31.39 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
09:16 PM IST