Gold Silver rate today: दो सालों के रिकॉर्ड लो पर पहुंची चांदी, सोने पर भी भारी दबाव, जानिए आज का रेट क्या है
Gold rate today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह अभी इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी को जारी रखेगा. इस खबर से डॉलर को मजबूती मिली और सोना-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
Gold rate today: अमेरिका से आई खबर के कारण आज सोना और चांदी की कीमत (Gold silver price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा शेयर मार्केट में भारी बिकवाली दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना सुबह के 9.40 बजे 330 रुपए की गिरावट के साथ 50908 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 328 रुपए की गिरावट के साथ 51150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1724 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. जानकारों के कहना है कि अभी सोना-चांदी पर दबाव बना रहेगा.
दो सालों के निचले स्तर पर फिसली चांदी
डोमेस्टिक मार्केट में चांदी में इस समय 765 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 54015 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. MCX पर दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 820 रुपए की गिरावट के साथ 54950 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. स्पॉट गोल्ड इस समय 18.63 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि चांदी आज 53785 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई जो दो सालों का न्यूनतम स्तर है.
रुपया डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर पहुंचा
डॉलर के मुकाबले रुपया आज सुबह 21 पैसे की गिरावट के साथ 80.08 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को यह 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान रुपया 80.13 के स्तर तक फिसला जो रिकॉर्ड लो स्तर है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है और यह 109.31 के स्तर पर है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपया ऑल टाइम लो पर है. अभी इसमें और गिरावट आएगी. शॉर्ट टर्म में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.50 के स्तर तक फिसल सकता है, जबकि डॉलर इंडेक्स 112 के स्तर तक पहुंच सकता है.
सोने के लिए कहां सपोर्ट बना हुआ है?
TRENDING NOW
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि जैक्सन होल की बैठक में फेडरल चीफ ने जो बयान दिया है उसके बाद सोना-चांदी पर दबाव देखा जा रहा है. डॉलर इंडेक्स में तेजी ने ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट पर दबाव डाला है. बॉन्ड यील्ड में भी तेजी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में 1726-1712 डॉलर के स्तर पर सोने के लिए सपोर्ट है. 1748-1755 डॉलर के स्तर पर सोने के लिए रुकावट है. डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50950–50740 के स्तर पर सपोर्ट है. 51520–51680 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. चांदी के लिए 54050-53540 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 54880–55340 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
जब तक डॉलर मजबूत रहेगा, सोना-चांदी पर दबाव बना रहेगा
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि फेडरल रिजर्व के इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर जो बयान जारी किया है उसकी अपेक्षा पहले से थी, लेकिन बाजार का रिएक्शन गंभीर रहा है. जब तक डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेजी बनी रहेगी, सोना और चांदी की कीमत पर दबाव बना रहेगा.
सेंसेक्स में 1466 अंकों की गिरावट
आज सुबह शेयर बाजार पर भारी दबाव दिखा. सेंसेक्स 1466 अंकों की गिरावट के साथ 57367 के स्तर पर खुला. निफ्टी 370 अंकों की गिरावट के साथ 17188 के स्तर पर, बैंक निफ्टी 875 अंकों की गिरावट के साथ 38111 के स्तर रर और मिडकैप 863 अंकों की गिरावट के साथ 30250 के स्तर पर खुला.
11:17 AM IST