महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी और मोबाइल फोन, बढ़ सकती हैं GST की दरें
committee of officers ने सुझाव दिया है कि शिक्षा और स्वास्थ्य को भी ऊंचे टैक्स स्लैब में शामिल किया जाना चाहिए. स्पेशल लग्जरी आइटम्स पर स्पेशल ऊंची दरें होनी चाहिए.
अगर जीएसटी काउंसिल, कमेटी ऑफ ऑफिसर्स की सिफारिशों को मान लेती है तो आने वाले नए वित्त वर्ष में सोना, चांदी तो महंगा हो जाएगा. (Photo- Reuters)
अगर जीएसटी काउंसिल, कमेटी ऑफ ऑफिसर्स की सिफारिशों को मान लेती है तो आने वाले नए वित्त वर्ष में सोना, चांदी तो महंगा हो जाएगा. (Photo- Reuters)
अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए सरकार राजस्व (GST revenue) में इजाफे के लिए जीएसटी की दरों में बदलाव पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार ने जीएसटी की दरों पर समीक्षा के लिए कमेटी ऑफ ऑफिसर्स (committee of officers) का गठन किया था. अब इस कमेटी ने अपनी कुछ सिफारिशें केंद्र सरकार के सामने पेश की हैं. केंद्र सरकार इन सिफारिशों पर विचार करके इन्हें जीएसटी परिषद के सामने रखेगी. इसके बाद जीएसटी काउंसिल (GST Council) फैसला लेगी कि इन सिफारिशों को माना जाए या नहीं.
यह भी पता चला है कि कमेटी ऑफ ऑफिसर्स (committee of officers) की सिफारिशों को अप्रैल 2020 से लागू किया जा सकता है. सरकार ने इस कमेटी का गठन अक्टूबर में किया था.
जो वस्तुएं 5 और 12 फीसदी टैक्स के दायरे में हैं उन्हें और ऊंचे स्लैब में लाया जा सकता है. इसके अलावा कीमती धातुओं जैसे- सोना, चांदी पर जीएसटी की दर को 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी किया जाए.
TRENDING NOW
#BreakingNews | जल्द बढ़ सकती हैं #GST की दरें, 5% और 12% के स्लैब वाले चीजों में बढ़ोतरी संभव
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 24, 2019
> सोना, चांदी और मोबइल पर भी GST दरों में बढ़ोतरी संभव#ZBizExclusive @AnilSinghvi_ @SwatiKJain @monikareporter pic.twitter.com/2OLnJeNgPB
साथ ही कमेटी ऑफ ऑफिसर्स (committee of officers) ने सुझाव दिया है कि शिक्षा और स्वास्थ्य को भी ऊंचे टैक्स स्लैब में शामिल किया जाना चाहिए. स्पेशल लग्जरी आइटम्स पर स्पेशल ऊंची दरें होनी चाहिए.
अगर जीएसटी काउंसिल कमेटी ऑफ ऑफिसर्स की सिफारिशों को मान लेती है तो आने वाले नए वित्त वर्ष में सोना, चांदी तो महंगा हो जाएगा, साथ ही एजुकेशन और हेल्थ सुविधाएं भी महंगी हो जाएंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नई सिफारिशों के लागू होने से मोबाइल फोन भी महंगे हो जाएंगे. इसका सबसे ज्यादा असर खेती-किसानी पर पड़ेगा. क्योंकि कमेटी ने फर्टिलाइजर पर ड्यूटी बढ़ाने की बात कही है. इससे किसानों को मिलेगी वाली खाद महंगी हो जाएगी.
कमेटी ऑफ ऑफिसर्स की सिफारिशें-
- सेस दरों को महंगाई दरों से जोड़ा जाएगा.
- सेस की मौजूदा दरों में बढ़ोतरी संभव
- वाटर पंप, मेडिकल उपकरण पर ड्यूटी बढ़ाई जाए.
- कुल 23 आइटम पर GST बढ़ाने की सिफारिश की.
- इनवर्टर, एग्री मशीन, LED लाइट पर ड्यूटी बढ़े.
- ट्रैक्टर, फैब्रिक, फार्मा पर ड्यूटी बढ़ाने की सिफारिश.
- कीमती मेटल्स पर GST दरें 3% से बढ़कर 5% संभव.
- मोबाइल पर GST 12% से बढ़कर 18% किया जाएगा.
- सोना, चांदी पर GST 3% से बढ़ाकर 5% किया जाएगा.
- SIN और लग्जरी गुड्स पर स्पेशल रेट होना चाहिए.
- GST के तहत 10% और 20% के 2 रेट लगाए.
- GST कमिटी की अहम सिफारिशों पर विचार जारी.
- फर्टिलाइजर, फुटवियर पर ड्यूटी बढ़ाई जाए.
- 12% वाले कई आइटम पर GST बढ़ाकर 18% की जाए.
- 5% वाले कई आइटम पर GST बढ़ाकर 12% की जाए.
- कंपोजिशन स्कीम में कारोबार की समीक्षा होनी चाहिए.
- मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपोजिशन रेट बढ़ने चाहिए.
- कॉस्मेटिक और गेंबलिंग जैसे आइटम पर सेस लगना चाहिए.
01:47 PM IST