Gold Price Today 22k: संभल गया सोना! फिर 55,000 के ऊपर पहुंचा 10gm गोल्ड, चांदी लुढ़की; देखें ताजा रेट
Gold Price Today 22k: सोने में आज हरे निशान के साथ ओपनिंग हुई है. हालांकि, गोल्ड फ्यूचर अभी भी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. उधर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर दामों में गिरावट बनी हुई है.
Gold Price Today: सोना दबाव में, चांदी लुढ़की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Price Today: सोना दबाव में, चांदी लुढ़की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Price Today 22k: सोने के दामों में वायदा बाजार में कल गिरावट दिखने के बाद आज इसमें हरे निशान के साथ ओपनिंग हुई है. हालांकि, गोल्ड फ्यूचर (MCX Gold Live) अभी भी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. लेकिन कल के कारोबार के बाद यह 55,000 के लेवल को फिर से पार करने में कामयाब रहा है. पिछले सेशंस में गोल्ड 54,800 के लेवल पर काम आ गया था. वहीं, सिल्वर (Silver Future) में गिरावट अभी भी जारी है. आज MCX Silver में तेज गिरावट आई है. उधर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर दामों (Spot Gold Price) में गिरावट बनी हुई है.
वायदा बाजार में सोने-चांदी के दाम (MCX Gold-Silver Price)
वायदा बाजार में आज सोने में ग्रीन में ट्रेडिंग (Gold Price Today) दिखी, लेकिन फिर भी मेटल दबाव में कारोबार कर रहा है. ओपनिंग में गोल्ड 51 रुपये या 0.09% की तेजी के साथ 55,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सेशन में यह 55,301 रुपये पर बंद हुआ था. सिल्वर फ्यूचर इस दौरान 321 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 61,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. कल के कारोबार में इसकी 61,984 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर दामों में गिरावट जारी (Spot Gold Price Today)
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव (Gold Price Today) 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 390 रुपये टूटकर 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अभी बुधवार को सोना-चांदी में जितनी गिरावट आई थी, उसके मुकाबले दोनों ही मेटल हाजिर बाजार में संभले हैं. बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये और चांदी की कीमत में भी 2,285 रुपये का नुकसान दर्ज किया गया था.
14 कैरेट से 24 कैरेट सोने के भाव क्या हैं? (Gold Price in Karat)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
- Fine Gold (999)- 5,529
- 22 KT- 5,396
- 20 KT- 4,920
- 18 KT- 4,478
- 14 KT- 3,566
- Silver (999)- 61,793
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 55,286 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 55,065
- 916- 50,642
- 750- 41,465
- 585- 32,342
- Silver- 61,793
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
International Gold Price: अंतराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड की कीमतें (Gold Price Today) कमजोर हुई हैं. यूएस गोल्ड 1.70 डॉलर या 0.09% की गिरावट के साथ 1,832.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसके अलावा, सिल्वर तो 20 डॉलर के नीचे भी आ गया है. मेटल 0.175 डॉलर या 0.87% की गिरावट के साथ 19.99 डॉलर प्रति औंस पर था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 AM IST