Gold Price Today: आज भी लुढ़का सोना, 22kt गोल्ड खरीदना है तो जान लें बाजार में क्या चल रहा है ताजा भाव
Gold Price Today: वायदा बाजार में सोना इस हफ्ते में भी दबाव में चल रहा है. हालांकि, सर्राफा बाजार में सोना इस हफ्ते बढ़ोतरी पर चल रहा है. चांदी के हाजिर दाम तो लगातार तेजी पर हैं.
Gold Price Today: आज भी गिरे MCX गोल्ड के दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Price Today: आज भी गिरे MCX गोल्ड के दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Price Today: गोल्ड प्राइस में लगातार एक गिरावट बनी हुई है. वायदा बाजार में सोना (Gold Future Price) इस हफ्ते में भी दबाव में चल रहा है. हालांकि, सर्राफा बाजार में सोना इस हफ्ते बढ़ोतरी पर चल रहा है. चांदी के हाजिर दाम तो लगातार तेजी पर हैं. आज बुधवार, 15 मार्च, 2023 को गोल्ड फ्यूचर गिरावट (MCX Gold) के साथ खुला. इसमें 68 रुपये या 0.12% की गिरावट आई थी और MCX पर गोल्ड 57,415 रुपये के स्तर पर चल रहा था. गोल्ड फ्यूचर कल 57,483 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. सिल्वर फ्यूचर में भी अच्छी-खासी गिरावट आई हुई है. ओपनिंग में MCX Silver 66,690 रुपये के स्तर पर चल रहा था, इसमें 266 रुपये या 0.4% की गिरावट आई थी. मंगलवार को मेटल 66,956 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट हाजिर दाम (Gold-Silver Latest Price)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
22kt-24kt Gold Price
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
TRENDING NOW
- Fine Gold (999)- 5,761
- 22 KT- 5,622
- 20 KT- 5,127
- 18 KT- 4,666
- 14 KT- 3,716
- Silver (999)- 66,176
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 57,605 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 57,374
- 916- 52,766
- 750- 43,204
- 585- 33,699
- Silver- 63,176
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
International Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की गिरावट पर था. लेकिन चांदी फिर से 22 डॉलर के ऊपर जाने में कामयाब रही है. यूएस गोल्ड 5.60 डॉलर या 0.29% की गिरावट के साथ 1,910.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं, सिल्वर 0.117 डॉलर या 0.53% की तेजी के साथ 22.04 डॉलर प्रति औंस पर था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिका के दो क्षेत्रीय बैंकों के लड़खड़ाने के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी को लेकर कुछ कम आक्रामक रुख अपनाये जाने की उम्मीद से सोने की कीमतें 1,900 डॉलर के अहम स्तर के आसपास बनी हुई हैं.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 AM IST