Gold rate today: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव और कितना गिर सकता है
Gold and silver price today: आज सोना और चांदी की कीमत पर मध्यम दबाव देखा जा रहा है. इस समय सोने में 110 रुपए की और चांदी में करीब 300 रुपए की गिरावट देखी जा रही है.
Gold rate today: डॉलर इंडेक्स सोमवार को 20 सालों के नए उच्चतम स्तर 109.44 पर पहुंच गया था, जिसके बाद आज इसमें थोड़ा सुधार आया है. डॉलर इंडेक्स (Dollar index) में करेक्शन के कारण आज डोमेस्टिक मार्केट में सोना और चांदी की कीमत (Gold and Silver price) पर लिमिटेड दबाव देखा जा रहा है. सुबह के 10.15 बजे MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट (Gold rate today)के साथ 51140 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 148 रुपए की गिरावट के साथ 51385 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1736.60 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
चांदी में 297 रुपए की गिरावट
MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी (Silver rate today) इस समय 297 रुपए की गिरावट के साथ 54032 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 270 रुपए की गिरावट के साथ 54970 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 18.72 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
कल सोना-चांदी 1000 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई
TRENDING NOW
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold latest price) 365 रुपए टूटा, जबकि चांदी की कीमत में 1027 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सोने का भाव 51385 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया, जबकि चांदी का भाव 55301 रुपए प्रति किलोग्राम था.
यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर सकता है
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में रिकॉर्ड हाई स्तर से आई गिरावट के कारण सोना-चांदी पर लिमिटेड असर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर ज्यादा अग्रेसिव रुख अपनाएगा. इससे डॉलर की तेजी पर तात्कालिक विराम लगा है. अभी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव बना रहेगा. अमेरिका में जब तक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी, बुलियन्स की कीमत पर दबाव बना रहेगा.
सोना कहां तक फिसल सकता है?
डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50850–51040 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि तेजी की स्थिति में 51520–51740 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. चांदी के लिए 53850-53440 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 54880–55310 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. स्पॉट गोल्ड के लिए 1738-1726 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि 1756-1770 डॉलर के स्तर पर अवरोध है. चांदी के लिए 18.55-18.40 डॉलर के स्तर पर सपोर्ट है, जबकि 19.05-19.22 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर अवरोध है.
06:16 PM IST