ग्लोबल मंदी का देश के एक्सपोर्ट पर पड़ा बुरा असर, व्यापार घाटा बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पर पहुंचा
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का कुल निर्यात 9% बढ़कर 332.76 अरब डॉलर रहा. आयात भी आलोच्य अवधि में 24.96% बढ़कर 551.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे वस्तुओं का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 218.94 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
Trade Data: वैश्विक चुनौतियों के बीच देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष के दिसंबर महीने में 12.2% घटकर 34.48 अरब डॉलर रहा. वहीं व्यापार घाटा इस दौरान बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले महीने आयात 3.5% घटकर 58.24 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 60.33 अरब डॉलर था. एक साल पहले 2021 के दिसंबर महीने में निर्यात 39.27 अरब डॉलर था, जबकि उस समय व्यापार घाटा 21.06 अरब डॉलर था.
एक्सपोर्ट आंकड़ों में आई गिरावट
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का कुल निर्यात 9% बढ़कर 332.76 अरब डॉलर रहा. आयात भी आलोच्य अवधि में 24.96% बढ़कर 551.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे वस्तुओं का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 218.94 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 136.45 अरब डॉलर था.
ग्लोबल मंदी का एक्सपोर्ट पर पड़ा असर
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, देश का निर्यात बेहतर बना हुआ है. वैश्विक स्तर पर मंदी का रुख है. ऐसे में कई चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कच्चे तेल का आयात 45.62% बढ़कर 163.91 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 112.56 अरब डॉलर था. इसी प्रकार कोयला, कोक और ‘ब्रिकेट’ का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-दिसंबर में लगभग दोगुना होकर 40.55 अरब डॉलर रहा. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 21.66 अरब डॉलर था.
जेम्स एंड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट घटा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निर्यात के मोर्चे पर इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात दिसंबर महीने में करीब 12% घटकर 9.08 अरब डॉलर रहा, जबकि रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 15.2% कम होकर 2.54 अरब डॉलर रहा. इसके अलावा, आलोच्य महीने में जिन अन्य वस्तुओं के निर्यात में कमी आई है, उसमें कॉफी, काजू, चमड़े के सामान, दवा, कालीन और हथकरघा शामिल हैं. पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात भी दिसंबर में करीब 27% घटकर 4.93 अरब डॉलर रहा.
रूस से खरीदा 4 गुना ज्यादा क्रूड
सचिव ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन से इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के निर्यात को गति मिली है. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात 2022-23 के दिसंबर महीने में 51.56% बढ़कर 16.67 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के अनुसार, रूस से आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान चार गुना बढ़कर 32.88 अरब डॉलर पहुंच गया. इसका कारण कम भाव का लाभ उठाने के लिये सरकार का कच्चे तेल का आयात बढ़ाना है.
चीन को एक्सपोर्ट घटा, लेकिन US को बढ़ा
दिसंबर महीने में तेल का आयात करीब 6% बढ़कर 17.5 अरब डॉलर रहा. सोने का आयात 75% घटकर 1.18 अरब डॉलर रहा. चीन से आयात अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान करीब 12% बढ़कर 75.87 अरब डॉलर रहा. चीन को निर्यात हालांकि 35.58% घटकर 11 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका सबसे बड़े निर्यात गंतव्य के रूप में उभरा. वहां निर्यात 6.8 % बढ़कर 59.57 अरब डॉलर रहा. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, बांग्लादेश और सिंगापुर का स्थान रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बर्थवाल ने कहा कि निर्यातकों के मसले को सुलझाने और निर्यात को गति देने के लिये मंत्रालय देशों के स्तर पर तथा वस्तुओं के मामले में विस्तार से विश्लेषण कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी निर्यात संवर्धन परिषद से लगातार संपर्क में है.
09:50 PM IST