महंगाई की पड़ेगी मार: जल्द महंगी होने वाली है CNG, अगर करते हैं इस्तेमाल तो पढ़ लीजिए क्यों होगा ऐसा?
सरकार ने पिछले हफ्ते ही पुराने गैस क्षेत्रों से पैदा होने वाली गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह अब 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) से बढ़कर 8.57 डॉलर प्रति mmBtu हो गई है.
नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से जल्द ही CNG के भाव बढ़ सकती है. CNG की कीमतों में 8 से 12 रुपए प्रति किलो का इजाफा हो सकता है. जबकि रसोई गैस की कीमतों में 6 रुपए प्रति किलो तक की बढ़त संभव है. एनलिस्ट ने सोमवार को बताया कि सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों इजाफा किया है, जिसका असर जल्द ही रसोई गैस और CNG की कीमतों पर दिखेगा.
लागत बढ़ने से बढ़ेगी गैस कीमतें
सरकार ने पिछले हफ्ते ही पुराने गैस क्षेत्रों से पैदा होने वाली गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह अब 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) से बढ़कर 8.57 डॉलर प्रति mmBtu हो गई है. जबकि मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमतों को 9.92 डॉलर प्रति mmBtu से बढ़ाकर 12.46 डॉलर प्रति mmBtu कर दी है. बता दें कि इसकी दर के आधार पर देश में पैदा होने वाले गैस के लगभग दो तिहाई हिस्से की बिक्री होती है. इन्हीं गैस को परिवर्तित करके ऑटोमोबाइल के लिए CNG और रसोई के लिए रसोई गैस तैयार किया जाता है.
एक साल में 5 गुना बढ़ी APM गैस कीमतें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कोटक इस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक APM गैस कीमतें केवल 1 साल में 5 गुना बढ़ी है. सितंबर 2021 में कीमतें 1.79 डॉलर प्रति mmBtu थी, जो अब 8.57 डॉलर प्रति mmBtu हो गई है. ऐसे में सिटी गैस डिस्ट्रिब्युटर (CGD) कंपनियां कीमतें बढ़ा सकती हैं. क्योंकि 1 डॉलर प्रति mmBtu कीमत बढ़ने से इन कंपनियों को CNG की कीमतें प्रति किलो 4.7 से 4.9 रुपए प्रति किलो बढ़ाने की जरूरत होती है. जैसा कि सरकार ने 2.5 डॉलर प्रति mmBtu की बढ़ोतरी की, तो CGD को तत्काल CNG की कीमतों में 12 से 14 रुपए का इजाफा करने की जरूरत है. क्योंकि कंपनियां बढ़ी हुई लागत को सहन नहीं कर सकती हैं.
दिल्ली और मुंबई में बढ़ेंगी गैस की कीमतें
इसी तरह ICICI सिक्योरिटीज और जेफरीज ने भी गैस कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई है. क्योंकि गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनियों के लिए लागत में काफी बढ़ोतरी झेल पाना आसान नहीं है. जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas Ltd) राजधानी दिल्ली में CNG और PNG की कीमतों में इजाफा कर सकती है. ऐसे में कंपनी CNG कीमतों में 8 रुपए प्रति किलो भाव बढ़ा सकती है. मुंबई में महानगर गैस (Mahanagar Gas Ltd) CNG कीमतों में 9 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा कर सकती है.
01:43 PM IST