FY24 में 6% रहेगी भारत की GDP ग्रोथ, S&P ने कहा- एशिया प्रशांत क्षेत्र में होगी सबसे ज्यादा ग्रोथ
रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 6 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की ग्रोथ सबसे ज्यादा होगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 6 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की ग्रोथ सबसे ज्यादा होगी. घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के चलते चालू वित्त वर्ष 2023-24 और अगले वित्त वर्ष के ग्रोथ के अनुमानों को अपरिवर्तित रखा गया है. पिछले ग्रोथ अनुमान मार्च में घोषित किए गए थे.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एशिया-प्रशांत के लिए अपनी तिमाही आर्थिक समीक्षा में कहा, ''हमारा अनुमान है कि भारत, वियतनाम और फिलीपींस की वृद्धि दर लगभग 6 फीसदी रहेगी.'' एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) लुइस कुइज ने कहा, ''मीडियम टर्म के लिए ग्रोथ अनुमान अपेक्षाकृत ठोस बना हुआ है. एशिया की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं 2026 तक हमारे ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बनी हुई हैं.''
एसएंडपी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर 6.7 फीसदी से घटकर 5 फीसदी रहने का अनुमान है, और आरबीआई अगले साल की शुरुआत में ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सामान्य मानसून और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते मुद्रास्फीति नरम पड़ेगी. एसएंडपी ने 2023 के लिए चीन की ग्रोथ रेट का अनुमान 5.5 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST