अगले मुख्य आर्थिक सलाहकार का चुनाव करेंगे यह जाने-माने पूर्व आरबीआई गवर्नर
हालांकि अगले मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद के लिए चयनित नाम पर अंतिम मुहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति कमिटी लगाएगी.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
सरकार ने अगले मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) का चुनाव करने के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया है. इस पैनल का नेतृत्व पूर्व आरबीआई गवर्नर बिमल जालान करेंगे. अरविंद सुब्रमणियन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से कुछ समय पहले इस्तीफा देने की घोषण की थी. बिमल जालान के इस पैनल को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.
मिंट की खबर के मुताबिक, बिमल जालान ने इसकी पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया है कि हां वह इस पैनल का नेतृत्व करने जा रहे हैं. पैनल में जालान के अलावा कर्मियों और प्रशिक्षण विभाग के सचिव सी. चंद्रमौली, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग भी सदस्य होंगे जो प्राप्त आवेदन का चयन कर इंटरव्यू आयोजित करेंगे. हालांकि अगले मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर चयनित नाम पर अंतिम मुहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति कमिटी लगाएगी.
अरविंद सुब्रमणियन ने मई 2019 में होने वाले अपने कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. उन्होंने इसकी वजह निजी कारण बताई. वह आगे एक प्रोफेसर के रूप में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़ने जा रहे हैं. सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार पद के लिए जारी अधिसूचना में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी या रिजर्व बैंक में काम कर रहे अधिकारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या शोध संस्थानों से भी योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
07:33 PM IST