Budget 2024-25: आम बजट के लिए बैठकों का दौर शुरू, एस्टीमेट ड्राफ्ट के लिए प्री-बजट मीटिंग करेगा वित्त मंत्रालय
Budget 2024-25: अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
Budget 2024-25: लोकसभा चुनावों के पहले आ रहे देश के बजट की तैयारियां जारी हैं. वित्त मंत्रालय ने 10 अक्टूबर से प्री-बजट बैठकें शुरू कर दी हैं. वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयाारियों के सिलसिले में 10 अक्टूबर से बैठकों का सिलसिला शुरू कर रहा है. वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
अंतरिम बजट की तैयारी
सभी मंत्रालयों और विभागों को 20 सितंबर, 2023 को भेजे गये इस नोटिस में उनके साथ बैठकों का जिक्र किया गया है. बजट-पूर्व बैठकों में मंत्रालयों या विभागों की प्राप्तियों के साथ सभी तरह के खर्चों के लिए जरूरी वित्त पर चर्चा की जाती है.
मंत्रालयों और विभागों को मीटिंग के लिए जरूरी डीटेल्स 5 अक्टूबर, 2023 तक पेश करनी थीं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजट-पूर्व बैठकें 10 अक्टूबर से शुरू होंगी और 14 नवंबर तक चलेंगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पेश होने वाला बजट अंतरिम होगा. आम चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इसके पहले सितंबर के पहले हफ्ते में वित्त मंत्रालय ने बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सरकार के अलग-अलग विभागों से खर्चों का ब्यौरा मांगा था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:17 PM IST