अप्रैल-जुलाई के दौरान FDI 5.5 अरब डॉलर बढ़ा, तीन-चौथाई से ज्यादा निवेश इन 6 देशों से आया
FDI: RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) में बढ़ोतरी देखी, जो कुल एफडीआई निवेश में बढ़ोतरी के कारण है.
FDI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, अप्रैल-जुलाई के दौरान भारत में विदेशी निवेश (FDI) में 23.6% की बढ़ोतरी हुई. पिछले साल की इसी अवधि में 22.4 अरब डॉलर की तुलना में इस साल यह 27.7 अरब डॉलर हो गया है. RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) में बढ़ोतरी देखी, जो कुल एफडीआई निवेश में बढ़ोतरी के कारण है.
आरबीआई के ताजा बुलेटिन के अनुसार, अप्रैल-जुलाई की अवधि में एफडीआई 5.5 अरब डॉलर बढ़ा है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह संख्या 3.8 बिलियन डॉलर थी. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष तौर पर निवेश करने वालों की वापसी और विनिवेश में वित्त वर्ष 2024-25 के चार महीनों में 15.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो एक साल पहले इसी वर्ष के दौरान 14.7 अरब डॉलर था. केंद्रीय बैंक के अनुसार, तीन-चौथाई से अधिक भारत में विदेशी निवेश के साथ प्रमुख स्रोत देश सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड, अमेरिका, बेल्जियम और जापान थे.
ये भी पढ़ें- ₹340 का लेवल टच करेगा ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 1 साल में 105% उछला
इन देशों से आया FDI
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान नॉन-रेजिडेंट डिपॉजिट जमाराशि ने 5.8 अरब डॉलर का विदेशी निवेश दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले यह तीन अरब डॉलर था. इसमें मुख्य रूप से तीन खाताधारक शामिल हैं, जिनमें विनिर्माण, वित्तीय सेवा, संचार सेवा, कंप्यूटर सेवा, बिजली और अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में कुल एफडीआई निवेश में तीन-चौथाई से अधिक का योगदान रहा है. आरबीआई की अर्थव्यवस्था स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है, तीन-चौथाई से अधिक विदेशी निवेश के साथ प्रमुख स्रोत देश में सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड, अमेरिका, बेल्जियम और जापान थे.
ये भी पढ़ें- इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 28 बिलियन डॉलर से घटकर 9.8 बिलियन डॉलर हो गया था. वित्त वर्ष 2021-22 में देश में कुल एफडीआई निवेश 38.6 बिलियन डॉलर था. अगस्त के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) 4.3 बिलियन डॉलर रहा है.
06:45 PM IST