एंटी टैंक माइन्स, टॉरपिडो से बढ़ेगी आर्मी- इंडियन कोस्टगार्ड की ताकत, DAC ने मंजूर किए 84560 करोड़ रुपए के प्रस्ताव
Defence Acquisition Council Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 84,560 करोड़ रुपए की खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.
Defence Acquisition Council Meeting: रक्षा मंत्री अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक 16 फरवरी को हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल की क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 84,560 करोड़ रुपये के पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है. मीटिंग के मंजूर किए गए प्रस्तावों में नई पीढ़ी की टैंक रोधी बारूदी सुरंग, वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार, भारी वजन वाले टॉरपीडो, मध्यम दूरी के समुद्री टोही और बहुउद्देश्यीय समुद्री विमान, उड़ान रिफ्यूलर विमान आदि शामिल हैं.
Defence Acquisition Council Meeting: फ्लाइट रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट की खरीद को दी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं और पहुंच को बढ़ाने के वास्ते ‘फ्लाइट रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट’ की खरीद के लिए आवश्यक स्वीकृति (AON) प्रदान की है. इसके अलावा भूकंपीय सेंसर और रिमोट डिएक्टिवेशन से युक्त नई पीढ़ी की एंटी टैंक माइन्स की खरीद के लिए भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित और निर्मित (IDDM) श्रेणी में एओन को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैनिस्टर लॉन्च्ड एंटी-आर्मर लोइटर म्यूनिशन सिस्टम की खरीद के लिए बाय (इंडियन-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत एओएन प्रदान किया गया है.
Defence Acquisition Council Meeting: एक्टिव टोड एरे सोनार, टॉरपीडो की खरीद को दी मंजूरी
भारतीय नौसेना के जहाजों को खतरों से एक कदम आगे रखने, शत्रु पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए एक्टिव टोड एरे सोनार की खरीद के लिए बाय (इंडियन) श्रेणी के तहत एओएन दिया गया है. ये कम फ्रीक्वेंसी और लंबी दूरी के लिए विभिन्न गहराई पर काम करने की क्षमता रखती है. कलवरी क्लास पनडुब्बियों की हमलावर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारी वजन वाले टॉरपीडो की खरीद के लिए भी एओएन दिया गया है.
Defence Acquisition Council Meeting: मध्यम दूरी के समुद्री टोही, समुंद्री विमानों को मिली मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिकी सरकार के साथ विदेशी सैन्य बिक्री मार्ग के तहत 24 MH60R विमानों के लिए फॉलो ऑन सपोर्ट (FOS) के जरिए निरंतरता समर्थन और फॉलो ऑन सप्लाई सपोर्ट (FOSS) के जरिए पुनःपूर्ति समर्थन के लिए AoN भी प्रदान किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की निगरानी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मध्यम दूरी के समुद्री टोही और बहुउद्देश्यीय समुद्री विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी। इसने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने के उद्देश्य से वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.
05:18 PM IST