Pinaka रॉकेट लॉन्चर का नया वर्जन दुश्मन को नहीं देगा संभलने का मौका, 44 सेकंड में दाग सकता है 12 रॉकेट
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भारतीय थल सेना को पिनाका मल्टी बेरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने 6400 इस रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भारतीय थल सेना को पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम मिलने का रास्ता साफ हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने 6400 पिनाक मल्टी बेरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीदने की मंजूरी दे दी है. इस डील की कीमत लगभग 2800 करोड़ रुपए है. इन रॉकेट्स को सोलार इंडस्ट्रीज और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड साथ मिलकर बनाएंगे. पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ताबड़तोड़ प्रहार करती है और दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देता है. इसे किस भी मौसम में चलाया जा सकता है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भगवान शिव के धनुष के नाम पर पड़ा नाम, सेना को 22 रेजीमेंट की जरूरत
पिनाका रॉकेट मिसाइल सिस्टम को डीआरडीओ ने बनाया है. इसका नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर पड़ा है. सेना को पिनाका एमबीआरएल की 22 रेजिमेंटों की जरूरत है. हाल ही में पिनाक रॉकेट लॉन्च सिस्टम का टेस्ट फायरिंग रेंज में किया गया था. रक्षा मंत्रालय के रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में इस रॉकेट लॉन्च सिस्टम के एरिया डेनियल म्यूनिशन टाइप 2 और टाइप 3 के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: 44 सेकंड में दाग सकता है 12 रॉकेट, 120 किलोमीटर तक होगी रेंज
पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकती है. पिनाक मिसाइल सिस्टम की रेंज सात किमी से 90 किलोमीटर तक है. पिनाका के तीन वेरिएंट्स हैं. पहला वेरिएंट MK-1 है, इसका रेंज 45 किमी है. MK-2 मिसाइल रेंज की रेंज 90 किमी है. वहीं, लेटेस्ट वेरिएंट्स MK-3 फिलहाल निर्माणाधीन है. नए वेरिएंट की रेंज 120 किमी होगी. इसकी स्पीड 5757.70 km प्रतिघंटा है. ये एक सेकंड में 1.61 किमी की गति में हासिल करती है. वहीं, इसके वॉरहेड का वजन 100 किलोग्राम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ने कारगिल युद्ध के दौरान घुसपैठियों और पाक सेना को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. इसकी लंबाई 16.3 फीट से 23.7 फीट है. वहीं, इसका व्यास 8.4 इंच है.
04:19 PM IST