CPI Inflation: सितंबर में खाना-पीना हुआ और महंगा, खुदरा महंगाई की दर 7 से बढ़कर 7.41% पर
CPI Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई की दर 7 से बढ़कर 7.4% पर पहुंच गई है. खाने-पीने के सामान की दर 7.6 से बढ़कर 8.6% पर आ गई है.
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
खुदरा महंगाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और आंकड़ों से साफ है कि हम सितंबर में और महंगाई की ओर बढ़े हैं. सितंबर में खुदरा महंगाई की दर 7 से बढ़कर 7.4% पर पहुंच गई है. खाने-पीने के सामान की दर 7.6 से बढ़कर 8.6% पर आ गई है. आरबीआई ने सीपीआई इंफ्लेशन पर अपना टारगेट 2 से 6 पर्सेंट के बीच रखा है, लेकिन यह लगातार तीसरी तिमाही और लगातार नौवां महीना है, जब यह इस बैंड से ऊपर आया है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने 12 अक्टूबर को सीपीआई इंफ्लेशन पर अपने आंकड़े जारी किए हैं.
Year on year rate of 𝐢𝐧𝐟𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 (%) based on All India 𝗖𝗼𝗻𝘀𝘂𝗺𝗲𝗿 𝗣𝗿𝗶𝗰𝗲 𝗜𝗻𝗱𝗲𝘅 (𝗖𝗣𝗜) and Consumer Food Price Index (CFPI) for the month of September 2022#KnowYourStats#DataForDevelopment#CPI#Retailinflation pic.twitter.com/QXvIzL7VVx
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) October 12, 2022
Mospi की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, सितंबर, 2021 में खुदरा महंगाई जहां, 4.35 फीसदी पर थी, वही, एक साल में बढ़कर यह 7.41 फीसदी पर पहुंच गई है. अगस्त, 2022 में यह 7 फीसदी पर थी. हालांकि, सितंबर, 2021 में जहां कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स 0.68 पर था, वहीं एक साल बाद यह 8.60 पर आ गया है. यानी एक साल में खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हो गई है. अगर पिछली तीन तिमाही के रिटेल इंफ्लेशन के एवरेज पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च में यह 6.3, अप्रैल-जून में 7.3 फीसदी और जुलाई-सितंबर में 7 फीसदी पर रहा है
आरबीआई ने सीपीआई इंफ्लेशन के अपने फोरकास्ट में यह अनुमान जताया है कि FY23 में यह 6.7 के औसत पर रह सकता है और फिर FY24 तक गिरकर 5.2 फीसदी के औसत पर आ सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Kotak Institutional Equities के सीनियर इकोनॉमिस्ट शुभोदीप रक्षित ने कहा कि “CPI इंफ्लेशन का डेटा 7.35% के अनुमान के करीब आया है. खाने का सामान लगातार महंगा हो रहा है, खासकर अनाज और सब्जियां. बेमौसम बारिश के चलते ये अभी और ऊपर जा सकती हैं. कोर इंफ्लेशन 6.26% पर है जो पिछले 4-5 महीनों के ट्रेंड के बराबर है और हो सकता है कि इस पूरे वित्तवर्ष में इसी रेंज पर बना रहे. हमारा मानना है कि सितंबर के इंफ्लेशन डेटा से आरबीआई को अभी दिसंबर में भी रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करनी चाहिए. इंफ्लेशन अभी फरवरी, 2023 तक 6% पर रह सकता है. और FY24 तक धीरे-धीरे गिरकर 4.5-5.5% के रेंज में आ सकता है.”
06:31 PM IST