आम आदमी के लिए बड़ी खबर, मई में खुदरा महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर
Retail Inflation: मई में खुदरा महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. मई में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 4.25 फीसदी रही. अप्रैल महीने में यह 4.60 फीसदी थी.
Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत की खबर है. मई में खुदरा महंगाई 20 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. मई में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) घटकर 4.25 फीसदी पर आ गई. यह अप्रैल, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. अप्रैल, 2021 में खुदरा महंगाई 4.23 फीसदी पर थी. ग्रामीण महंगाई 4.68% से घटकर 4.17 फीसदी रही. शहरी महंगाई दर 4.85 फीसदी से घटकर 4.27 फीसदी रही.
लगातार चौथे महीने में खुदरा महंगाई में गिरावट
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई अप्रैल, 2023 में 4.7% रही थी. वहीं एक साल पहले मई, 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति 7.04% के स्तर पर थी. इस तरह लगातार चौथे महीने में खुदरा महंगाई में गिरावट आई है. इसके साथ ही यह लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर पर है. सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) को खुदरा महंगाई 2% घटबढ़ के साथ 4% पर रखने का दायित्व सौंपा हुआ है.
ये भी पढ़ें- परंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#May महीने में 4.25 % रही खुदरा महंगाई#CPIData pic.twitter.com/i17j9lhGHe
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2023
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए कर लें ये तीन काम
मई में खाद्य महंगाई 2.91% रही
पिछले महीने में खुदरा महंगाई में आई गिरावट के पीछे मुख्य रूप से खाद्य उत्पादों और फ्यूल की कीमतों में आई गिरावट की अहम भूमिका रही है. मई में खाद्य महंगाई 2.91% रही जबकि अप्रैल में यह 3.84% थी.
खाद्य उत्पादों की सीपीआई सूचकांक में हिस्सेदारी करीब आधी होती है. इसके अलावा फ्यूल और लाइट सेगमेंट की महंगाई भी 4.64% पर आ गई, जबकि अप्रैल में यह 5.52% रही थी.
ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से किसानों की बदहाली होगी दूर, सिर्फ दो महीने में हो जाएंगे मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:16 PM IST