Coronavirus: फाइनेंशियल मार्केट पर असर को लेकर RBI ने दिलाया भरोसा, कहा-जरूरत पड़ी तो लेंगे एक्शन
Coronavirus markets impact: आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस के फैलने के साथ वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है. इससे धारणा प्रभावित हुई है और निवेशक सुरक्षित जगह निवेश करने को लेकर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.
चीन में कोरोना वायरस संकट तथा उसके दूसरे देशों में फैलने से वित्तीय बाजारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.(रॉयटर्स)
चीन में कोरोना वायरस संकट तथा उसके दूसरे देशों में फैलने से वित्तीय बाजारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.(रॉयटर्स)
Coronavirus markets impact: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि वह खतरनाक कोरोनोवायरस (Coronavirus) के प्रभाव को लेकर दुनिया के साथ-साथ घरेलू स्थिति पर नजर रखे हुए है. उसने यह भी कहा कि वह वित्तीय बाजारों (Financial markets) के व्यवस्थित तरीके से काम करने को सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाने को तैयार है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस के फैलने के साथ वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है. इससे धारणा प्रभावित हुई है और निवेशक सुरक्षित जगह निवेश करने को लेकर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक वैश्विक और घरेलू गतिविधियों पर करीबी और लगातार नजर रखे हुए है तथा वित्तीय बाजारों के व्यवस्थित तरीके से काम करने, बाजार में भरोसा बनाए रखने तथा वित्तीय स्थिरता संरक्षित सुनिश्चित करने को लेकर जरूरत पड़ने पर उपयुक्त कदम उठाने को तैयार है. चीन में कोरोना वायरस संकट तथा उसके दूसरे देशों में फैलने से वित्तीय बाजारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
इस बीच, सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया तथा जापान के नागरिकों को 3 मार्च या उससे पहले जारी सभी नियमित वीजा-ई-वीजा को निलंबित कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनियाभर में कोरोनावायरस का असर नेस्ले और ट्विटर समेत दुनिया की दिग्गज कंपनियों पर भी पड़ने का खतरा है. ट्विटर (Twitter) ने तो दुनियाभर में मौजूद 500द कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दे दी है. इससे कुछ समय पहले नेस्ले ने अपने तीन लाख कर्मचारियों को कहा है कि आप जहां हैं, वहीं रहें. आपको ट्रैवल करने की जरूरत नहीं है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फिलहाल भारत में 21 हवाई अड्डों और सी पोर्ट (बंदरगाहों) पर पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग एक प्रक्रिया है जिसके जरिये कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण की जांच की जाती है. इसके अलावा सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी शिकायत और सुझाव के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया गया है. कॉल सेंटर का नंबर है- 01123978046. यह नंबर 24 घंटे काम करता है.
04:11 PM IST