दिल्ली के लोगों को घर पर मिलेंगी सरकारी सेवाएं, मुख्यमंत्री आज करेंगे 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' स्कीम की शुरुआत
दिल्ली सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' को सोमवार से शुरू करने जा रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' को सोमवार से शुरू करेंगे. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' को सोमवार से शुरू करेंगे. (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' को सोमवार से शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 सितम्बर को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की शुरुआत करेंगे.
डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत मिलेंगे ये लाभ
दिल्ली सरकार की ओर से शुरू की जा रही डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम में ड्राइविंग लाइसेंस, हर तरह के सर्टिफिकेट, प्रमाण पत्र आदि सुविधा एक कॉल पर आपके घर आएगी. इस योजना के तहत आपके घर पर सरकार की ओर से नियुकत किया गया मोबाइल-सहायक आएगा. ये मोबाइल सहायक ही सेवा के लिए सरकार की ओर से निर्धारित फीस ले कर कागजात के अलावा मशीन से उंगलियों के निशान लगाने के साथ ही सभी सुविधाएं आपके घर पर उपलब्ध कराएगा. केजरीवाल सरकार का दावा है कि सर्विसेज देने के लिए घर पर जाने वाला मोबाइल-सहायक जनता के तय वक़्त और तारीख़ पर ही जा सकेगा. साथ ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी और इसके अलावा जनता को बिचौलियों से भी छुटकारा मिलेगा.
इस योजना से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पूर्व ट्वीट कर कहा था कि यह गवर्नेंस के क्षेत्र में बड़ी क्रांति है. वहीं इस योजना से भ्रष्टचार पर भी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहली बार होगा कि ऐसी योजना को इतने बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस योजना को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जनवरी 2018 में मंजूरी दे दी थी. वहीं उपराज्यपाल की ओर से योजना को मंजूरी मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्वीट कर धन्यवाद भी दिया था.
07:05 PM IST