CCI ने लिए ये बड़े फैसले, Axis bank समेत इन कंपनियों को होगा फायदा
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक्सिस बैंक लिमिटेड द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 14,25,79,161 इक्विटी शेयरों की सदस्यता को मंजूरी दे दी है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एक्सिस बैंक लिमिटेड द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 14,25,79,161 इक्विटी शेयरों की सदस्यता को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, CCI ने इंडोएज इंडिया फंड - एलवीएफ योजना (IndoEdge India Fund – LVF Scheme) द्वारा एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 8% शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी.
इसके अलावा, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 10.39% शेयरधारिता के अधिग्रहण और पीरामल अल्टरनेटिव ट्रस्ट द्वारा इसके कुछ डिबेंचर की सदस्यता को मंजूरी दी. सीसीआई (CCI) ने India Advantage Fund S5 I, एचसीएल कॉर्प, मिराबिलिस इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, आशीष अपूर्व शाह और अंश अशित शाह द्वारा प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों की सदस्यता को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- Kala Namak Rice: काला नमक चावल निर्यात पर सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीसीआई ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड में अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (CCPS) के अधिग्रहण को मंजूरी दी. इसके अलावा, एएमजी संस्थाओं, BSI, Gentari और प्लैटिनम रॉक से प्राप्त निवेश की आय का उपयोग करके एएमजी इंडिया द्वारा एनएफसीएल संपत्तियों और ज़ीरोसी की 100% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 1 साल में दिया 85% रिटर्न
10:40 PM IST