Budget 2024: 1 घंटे की बजट स्पीच और कुछ भी नहीं हुआ महंगा या सस्ता, जानिए आखिर क्यों
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस साल के अंतरिम बजट के बाद देश में कुछ भी प्रत्यक्ष रूप से महंगा या सस्ता नहीं होगा. जानिए इसकी वजह क्या है?
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश के सामने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. चुनावी साल होने के कारण ये एक अंतरिम बजट था. बावजूद इसके लोगों को इस बजट से काफी सारी उम्मीदें थीं. आमतौर पर लोग किसी भी बजट के बाद के बाद जिन कुछ चीजों की तलाश सबसे ज्यादा करते हैं, उसमें से एक है कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? वित्त मंत्री सीतारमण के करीब 1 घंटे के बजट स्पीच के बाद अगर आप भी इसकी तलाश में हैं, तो आइए जानते हैं आपके काम की ये बात.
बजट में कुछ भी नहीं हुआ महंगा या सस्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithraman) ने इस अंतरिम बजट में किसान, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई सारे सेक्टर्स के लिए काफी सारे एलान किए हैं. हालांकि, बावजूद इसके अंतरिम बजट के बाद कुछ भी महंगा या सस्ता नहीं होगा. जी हां, इस बजट में ऐसे कोई भी एलान नहीं हुए हैं, जिसके कारण देश में कुछ महंगा या सस्ता होगा.
क्यों नहीं हुआ कुछ महंगा-सस्ता?
TRENDING NOW
आपको बता दें कि 1 जुलाई, 2017 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के लागू होने के बाद बजट में कुछ भी महंगा या सस्ता कस्टम ड्यूटी या एक्साइज ड्यूटी में कोई बदलाव करने पर ही होता है. इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने एक्साइज या कस्टम ड्यूटी पर कुछ भी नहीं बोला है. जिसके कारण कुछ भी प्रत्यक्ष रूप से महंगा या सस्ता नहीं होगा.
01:46 PM IST