Budget 2023: बजट तो ठीक है लेकिन ये अंतरिम बजट, आउटकम बजट और बजट एस्टीमेट क्या होता है? समझें जरूरी टर्म्स
Budget 2023: केंद्रीय बजट या आम बजट तो आप समझते होंगे, लेकिन इसके साथ ही आपने अंतरिम बजट (Interim Budget), आउटकम बजट (Outcome Budget) और बजट एस्टीमेट (Budget Estimate) जैसे शब्द भी सुने होंगे, ये क्या होते हैं और कैसे आम बजट से अलग होते हैं, समझिए.
Budget 2023: केंद्रीय बजट (Union Budget) आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. बजट के पहले उससे जुड़े टर्म्स की खूब चर्चा होती है. बजट में सरकार देश के हर नागरिक के लिए कुछ न कुछ जोड़ने की कोशिश करती है. बजट पूरे देश के लिए बहुत अहम दस्तावेज होता है, ऐसे में आपको इससे जुड़े टर्म्स का मतलब पता होना चाहिए. बजट के साथ दो-तीन टर्म्स हैं, जिनमें आपको कंफ्यूजन हो सकती है. जैसे केंद्रीय बजट या आम बजट तो आप समझते होंगे, लेकिन इसके साथ ही आपने अंतरिम बजट (Interim Budget), आउटकम बजट (Outcome Budget) और बजट एस्टीमेट (Budget Estimate) जैसे शब्द भी सुने होंगे, तो ये क्या होते हैं और कैसे आम बजट से अलग होते हैं, हम वो आपको समझाने की कोशिश करेंगे.
क्या होता है आउटकम बजट? (What is Outcome Budget)
बजट से पहले सरकार हर मंत्रालय से इस बात की रिपोर्ट मांगती है कि उन्होंने पिछले बजट की घोषणाओं पर कहां तक और कितना काम किया है. हर मंत्रालय को बजट से पहले वित्त मंत्रालय को एक आउटकम बजट देना होता है. यह एक तरह से मंत्रालयों और विभागों का प्रोग्रेस कार्ड होता है, जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने पिछले साल के बजट की घोषणाओं पर क्या किया.
इसमें बताया जाता है कि सरकार की योजनाओं पर कितना काम हुआ है, जिस काम के लिए फंड अलॉट हुआ था, उसपर काम हुआ है या नहीं, पैसे खर्च किए गए हैं या नहीं और अगर किए गए हैं तो उसका नतीज क्या रहा है. आउटकम बजट के जरिए सरकार की सभी योजनाओं और परियोजनाओं को एक साथ एक आउटपुट-आउटकम फ्रेमवर्क में रखकर रिव्यू किया जाता है. 2017-18 के बजट से सरकार की योजनाओं के आउटपुट और आउटकम को बजट डॉक्यूमेंट में पेश किया जाता है ताकि जनता से जुड़ी योजनाओं का लक्ष्य क्या है, क्या टारगेट है, इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध रहे.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: Budget 2023- आने वाले समय में और नहीं होगा निजीकरण! बजट में प्राइवेटाइजेशन के ऐलान की उम्मीद कम, जानिए पूरी डीटेल
बजट एस्टीमेट क्या होता है? (What is Budget Estimate)
बजट पेश करने के दौरान बजट एस्टिमेट भी पेश किया जाता है. बजट एस्टिमेट यानी अनुमानित बजट. नाम से साफ होता है कि सरकार खर्चों और कमाई का अनुमान बताती है. आने वाले वित्तीय वर्ष में कितने खर्च और कमाई का अनुमान है, ये बजट एस्टिमेट में आता है. सरकार को इंडिविजुअल इनकम टैक्स, कॉरपोरेट इनकम टैक्स,कस्टम ड्यूटी GST रेवेन्यू, डिविडेंड, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग से आने वाले प्रॉफिट और divestment revenue जैसे दूसरे सोर्सेज से होने वाली कमाई का अनुमान सबकुछ शामिल होता है. आया हुआ पैसा कहां, कैसे खर्च होगा. इसका लेखा-जोखा भी दिया जाता है.
संशोधित अनुमान भी पेश करती है सरकार (What isRevised Estimate)
सरकार जो अनुमान पेश करती है, उसके हिसाब से खर्च या कमाई का आंकड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है. इसलिए सरकार रिवाइज्ड एस्टिमेट यानी संशोधित अनुमान भी पेश करती है. इसे अगले साल के बजट में पेश किया जाता है. एस्टिमेट में अलग से खर्च जोड़ने के लिए सरकार पहले संसद से मंजूरी लेती है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023- बजट से पहले वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर कही ये बात, सरकार की उपलब्धियां भी बताई
अंतरिम बजट क्या होता है? (What is Interim Budget)
अंतरिम बजट उस बजट को कहते हैं, जो पूर्ण बजट नहीं होता और उसे कम वक्त के लिए लाया जाता है. आमतौर पर किसी भी सरकार का अंतरिम बजट उसके कार्यकाल के आखिरी साल में पेश किया जाता है. यह बजट भी आम बजट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें आमतौर पर सरकार नीतिगत फैसले नहीं लेती है. उस साल जब लोकसभा चुनाव हो जाते हैं तो फिर जो सरकार बनकर आती है, वो पूर्ण बजट के लिए मंजूरी लेती है. अंतरिम बजट, वोट ऑन अकाउंट या लेखानुदान लगभग एक ही चीजें हैं. सरकार इसमें नीतिगत फैसले नहीं लेती, बस उस साल के आम चुनावों के पहले का जो वक्त है, उसमें खर्च के लिए संसद की मंजूरी के लिए वो अंतरिम बजट लाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:58 PM IST