Budget 2023: बजट में मिलेगा टैक्स में छूट का फायदा? मिडिल क्लास को बजट से हैं इन राहत की उम्मीदें
Budget 2023: बजट को लेकर आम आदमी को काफी सारी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं बजट में लोगों को क्या-क्या राहत मिल सकती हैं.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Ministry) 1 फरवरी, 2023 को आम बजट पेश करने जा रही हैं. बजट में आम आदमी के लिए सरकार कई सारी योजनाओं को लेकर आती है. बजट से इस बार आम आदमी को काफी सारी राहत की उम्मीदें हैं. टैक्स से लेकर निवेश और इंश्योरेंस के मोर्चे पर आम आदमी की क्या उम्मीदें हैं और बजट से क्या चाहता है मिडिल क्लास? इसी को लेकर आज करेंगे हम खास चर्चा. इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ लिमिटेड के सीईओ फिरोज अजीज और बजाज कैपिटल में फाइनेंशियल वेलबीइंग ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा.
बजट 2022 की हाइलाइट्स
- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ था
- NPS में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया गया था
- ITR में गड़बड़ी को सुधारने का मौका दिया गया
- 2 साल पुराने ITR को अपडेट करने का मौका मिला
- LTCG पर सरचार्ज कम, बड़े टैक्सपेयर्स को फायदा मिला
- क्रिप्टो से आय पर 30% टैक्स लगाया गया
- दिव्यांग व्यक्ति को टैक्स के मोर्चे पर राहत दी गई
- स्टार्टअप्स को टैक्स के मोर्चे पर राहत दी गई
- को-ऑपरेटिव को टैक्स फायदा दिया गया
बढ़ेगी कमाई,बचेगा टैक्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
आम आदमी की बजट से आस
बजट से निकलेगा,बचत का रास्ता?
टैक्स में छूट का मिलेगा फायदा?
बजट पर्सनल फाइनेंस स्पेशल
मिडिल क्लास-क्या खास?#MoneyGuru में आज देखिए
मिडिल क्लास बजट से आस@rainaswati | @feroze_azeez | @bclceo https://t.co/7jQA29ig7F
बजट 2023-चुनौतियां
- वैश्विक मंदी की आहट
- महंगाई की चिंता
- जियो-पॉलिटिकल टेंशन
बजट 2023-उम्मीदें
- कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ावा हो
- बचत बढ़ाने पर फोकस हो
- एक्सपोर्ट सेक्टर को इंसेंटिव मिले
- घरेलू डिमांड को बूस्ट मिले
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टैक्स में राहत की उम्मीद
- नए टैक्स सिस्टम को और आकर्षक बनाया जाए
- स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर दोगुना हो
- कैपिटल गेन टैक्स सरल बनाया जाए
- पेंशन टैक्स फ्री हो
आय नई दर पुरानी दर
₹2.5 लाख 0 0
₹2.5-₹5 लाख 5% 5%
₹5-₹7.5 लाख 10% 20%
₹7.5-₹10 लाख 15% 20%
₹10-₹12.5 लाख 20% 30%
₹12.5-₹15 लाख 25% 30%
₹15 लाख+ 30% 30%
नया टैक्स सिस्टम-बदलाव की गुंजाइश?
- नई टैक्स व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने की जरूरत
- नए टैक्स सिस्टम में आने पर कटौती का फायदा हो
- नई टैक्स व्यवस्था में बहुत कम टैक्स फायदे
- कई टैक्सपेयर पुराना टैक्स सिस्टम करते हैं पसंद
- नए टैक्स सिस्टम में HRA,स्टैडर्ड डिडक्शन,80C आदि की छूट नहीं
कैपिटल मार्केट-निवेशकों की उम्मीद
- किसी एसेट के लॉन्ग टर्म बनने के नियम में समानता जरूरी
- LTCG की छूट सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 3 लाख हो
- डिविडेंड आय पर टैक्स फ्री लिमिट तय हो
- डेट सिक्योरिटीज पर LTCG टैक्स में समानता हो
- ELSS की तर्ज पर DLSS लाया जाए
- NPS की तर्ज पर MF लिंक्ड रिटायरमेंट स्कीम हो
- NRI के लिए FPI के नियमों में छूट मिले
ELSS की तर्ज पर DLSS
- DLSS यानि डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
- कंपनी के बॉन्ड, डिबेंचर में 80% तक निवेश
- टैक्स सेविंग FD की तरह 5 साल का लॉक-इन
- छोटे निवेशक बॉन्ड मार्केट में कर सकेंगे एंट्री
- भारतीय बॉन्ड मार्केट को मिलेगी ताकत
टैक्स स्लैब में छूट बढ़े
- टैक्सपेयर के पास दो टैक्स सिस्टम का विकल्प
- 2.5 लाख तक की आय पर दोनों में टैक्स नहीं
- 87A में 12500 की छूट भी उपलब्ध
- टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख कराना जरूरी
- 2014 में आखिरी बार टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई गई थी
80C-छूट का दायरा बढ़े
- बजट 2023 में नौकरीपैशा को टैक्स में राहत मिले
- 80C में छूट की सीमा 1.5 से बढ़कर 3 लाख की जाए
- 24B में 2 लाख की छूट को 5 लाख करने पर विचार हो
- अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावे के लिए छूट बढ़ाना जरूरी
09:57 PM IST