Budget 2023: क्या होता है बजट पेश करने का मकसद? किन-किन क्षेत्रों पर दिया जाता है ध्यान?
Budget 2023: इनकम को वापस जनता के लिए लगाना बजट का मुख्य उद्देश्य होता है.
Budget 2023
Budget 2023
Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को देश में बजट पेश होगा. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. उससे पहले हमारा ये जानना जरुरी होता है कि आखिर बजट होता क्या है और बजट पेश करने का मकसद क्या होता है. बजट में आम आदमी के लिए क्या है, इस सवाल के उत्तर में आइए हम आसान भाषा में यह समझते है.
पहले समझते है कि बजट क्या होता है?
अगर कोई व्यक्ति या फिर संस्थान किसी टाइम पीरियड के लिए बजट बना रही है तो इसका मतलब ये होता है कि वो अनुमान लगा रहे है कि इस टाइम पीरियड में उनकी आय कहा-कहा से होगी और उसको वो कहा पर खर्च करेंगे.
बजट का असल मकसद क्या है?
हर साल के लिए सरकार पहले ही योजना बना लेती है. इसमें सरकार की इनकम के स्त्रोत जैसे- अलग-अलग टैक्स की वसूली, राजस्व से आय, सरकारी फीस-जुर्मना, डिविडेंड, दिए गए कर्ज पर ब्याज जैसी सभी इनकम शामिल होती हैं. इन इनकम को वापस जनता के लिए लगाना बजट का मुख्य उद्देश्य होता है.
और किन बातों पर रहता है फोकस?
- आर्थिक विकास की दर मे वृद्धि करना.
- गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना.
- असमानताओ को दूर कर इनकम का सही योजनाओं में इस्तेमाल.
- बाजार में मूल्य और आर्थिक स्थिरता बनाए रखना.
- सभी क्षेत्रों रेल, बिजली, वित्त, अनाज, खाद्यपदार्थ, बैंकों के लिए भी फंड का आवंटन.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST